रीवा

8 घंटे बाद अपनों से मिला 4 वर्ष का मासूम, जिला चिकित्सालय रीवा से हुआ था लापता

8 घंटे बाद अपनों से मिला 4 वर्ष का मासूम, जिला चिकित्सालय रीवा से हुआ था लापता
x
Rewa News / रीवा न्यूज़ : परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय रीवा आया 4 वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया। काफी ढूढने के बाद जब बच्चे का कहीं पता नही चला तो परिजनों ने बिछिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। वही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदत से बच्चे को ढूढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया। 

Rewa News / रीवा न्यूज़ : परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय रीवा आया 4 वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया। काफी ढूढने के बाद जब बच्चे का कहीं पता नही चला तो परिजनों ने बिछिया थाने (Bichiya Police Station) में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। वही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदत से बच्चे को ढूढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया।

जिला चिकित्सालय आये थे परिजन

जानकारी के अनुसार गढ़वा जेपी नगर थाना चोरहटा निवासी मंजुला त्रिपाठी अपने 4 वर्षीय बेटे रिषी त्रिपाठी के साथ जिला चिकित्सालय आया हुआ था। बच्चा खेलते-खेलते गायनी वार्ड से बाहर निकल आया और लापता हो गया। काफी देर बच्चे को खोजना शुरू किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नही चला। जिसके बाद परिजनों ने बिछिया थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई।

पुलिस हुई सक्रिय

बच्चा लापता होने की जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर अपने दलबल के साथ बच्चे की खोज में जुट गये। अस्पताल के साथ ही सडकों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो पता चला कि बच्चा अस्पताल चौराहे की ओर गया है। वही पुलिस का प्रयास तब सफल रहा जब बच्चे को 8 घंटे बाद बस स्टैंड के पास व्यंकट चौराहा से शाम 5 बजे बदामद किया गया। इसके बाद परिजन तथा पुलिस राहत की सांस ली।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story