रीवा

रीवा में विधायक पर मुकदमा दर्ज करने आप नेताओं ने किया जल सत्यागृह, सीईओ पर हमले का किया विरोध

रीवा में विधायक पर मुकदमा दर्ज करने आप नेताओं ने किया जल सत्यागृह, सीईओ पर हमले का किया विरोध
x
रीवा के टमश नदी में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जल सत्यागृह करके सेमरिया विधायक पर मुकदमा दर्ज करने सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए 12 घंटे तक नदी के पानी में बैठे रहे.

MP Rewa News: जिले के सेमरिया क्षेत्र (Semaria, Rewa) में बहने वाली टमस नदी के बसामन मामा (Basaman Mama) घाट के पास आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं द्वारा जल सत्यागृह करके सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी पर 120बी का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए 12 घंटे तक नदी के पानी में बैठे रहें।

घटना में प्रशासन कर रहा लीपापोती

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक के इसारे पर सिरमौर जनपद सीईओ एसके मिश्रा (Janpad CEO) पर हमला हुआ है। फिर भी सत्ता धारी दल के लोग मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों को पार्टी से बाहर कर खानापूर्ति कर दी है। उन्होने कहा कि उक्त घटना के विरोध में बसामन मामा में जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) किया गया। सुबह से शाम तक चले जल सत्याग्रह में सैकड़ों कार्यकर्ता पानी में घुसकर प्रदर्शन किए है।

एसपी के आश्वासन में आंदोलन सामाप्त

जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि रीवा एसपी ने आश्वासन दिए है कि उक्त मामले में कार्रवाई की जाएगी और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद अनिश्चित कालीन आंदोलन को वापस ले लिया गया है।

ये रहे शामिल

जल सत्याग्रह में जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महाषि सिंह, इंद्रदेव सिंह, रवि मिश्रा, दीपक उपाध्याय, बीके त्रिपाठी, रवि पाण्डेय, सुधांशु द्विवेदी, विजय मिश्रा, महेंद्र साकेत, भईया लाला, महेश प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, राकेश मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, कृष्ण कुमार कोल, नितिन तिवारी आदि लोग शामिल रहे।

Next Story