रीवा

रीवा / बिजली की एक चिंगारी से लगी आग, अरहर की फसल जलकर खाक, किसान ने लगाई मुआवजे की गुहार

News Desk
14 March 2021 12:01 AM IST
रीवा / बिजली की एक चिंगारी से लगी आग, अरहर की फसल जलकर खाक, किसान ने लगाई मुआवजे की गुहार
x
रीवा। किसानों की खेती के पकने का समय आते ही तरह-तरह की आपदाएं आनी शुरू हो जाती हैं। एक तरफ बदले मौसम के मिजाज के कारण पकी फसल में ओला-पानी की मार पड़ रही है तो दूसरी ओर अगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। इसी तरह की घटना अतरैला थाना के उपरवार गांव की सामने आई जहां किसान रमेश मिश्रा के खेत में खड़ी अरहर की फसल में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई है।

रीवा। किसानों की खेती के पकने का समय आते ही तरह-तरह की आपदाएं आनी शुरू हो जाती हैं। एक तरफ बदले मौसम के मिजाज के कारण पकी फसल में ओला-पानी की मार पड़ रही है तो दूसरी ओर अगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। इसी तरह की घटना अतरैला थाना के उपरवार गांव की सामने आई जहां किसान रमेश मिश्रा के खेत में खड़ी अरहर की फसल में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई है।

मिली जानकारी अनुसार किसान रमेश मिश्रा के खेत में बिजली सप्लाई के खंभे लगे हुए हैं और वहीं बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जहां बिजली ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगरी पकी अरहर की फसल में गिरी और आग भड़क उठी। बताया गया है कि किसान के लगभग दो एकड़ खेत में बोई फसल नष्ट हो गई है। किसान ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

बिजली कर्मचारियों की लापरवाही

किसान रमेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों अधिकारियों के कारण उसकी फसल बर्बाद हो गई। उसका कहना है कि वह पनवार एवं अतरैला पाॅवर हाउस में पदथ बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार आग्रह किया कि उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर की केबिल खराब है जिसे बदल दिया जाय लेकिन किसी ने ध्यान दिया जिसके कारण उसकी साल भर की मेहनत एक पल में राख में बदल गई।

Next Story