रीवा

रीवा शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

Aaryan Dwivedi
9 April 2021 6:47 PM GMT
रीवा शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
x
रीवा। रीवा जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण (CORONAVIRUS) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 POSITIVE) रीवा नगर निगम क्षेत्र में पाये गये हैं। रीवा शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Collector and District Magistrate, Dr. Ilaiyaraaja T.) ने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (Executive Magistrate) तैनात किये हैं। इन्हें आवंटित क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के उपायों तथा लॉकडाउन (LOCKDOWN) के प्रतिबंधों को निर्धारित समयावधि में कठोरता से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।

रीवा। रीवा जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण (CORONAVIRUS) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 POSITIVE) रीवा नगर निगम क्षेत्र में पाये गये हैं। रीवा शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Collector and District Magistrate, Dr. Ilaiyaraaja T.) ने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (Executive Magistrate) तैनात किये हैं। इन्हें आवंटित क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के उपायों तथा लॉकडाउन (LOCKDOWN) के प्रतिबंधों को निर्धारित समयावधि में कठोरता से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।

सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Collector and District Magistrate, Dr. Ilaiyaraaja T.) ने कहा है कि सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करके लोगों को सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें।

उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें

दुकानदारों को भी मास्क लगाने की समझाइश दें। दुकानदार यदि बार-बार मास्क लगाने के निर्देश का उल्लंघन करता है तो उसे जेल भेजने तथा दुकान को सील करने की कार्यवाही करें। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से दूर से सम्पर्क करके उनके उपचार तथा होम आइसोलेशन के संबंध में जानकारी लें।

कलेक्टर ने कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार को प्रात: 6 बजे तक शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। स्वास्थ्य सेवायें तथा गृह विभाग द्वारा लॉकडाउन के संबंध में जारी निर्देशों का कठोरता से पालन करायें। लॉकडाउन की अवधि में कोई भी व्यक्ति बिना उचित कारण यदि बाहर घूमता पाया जाय तो उसके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें।

ये जिम्मेदारी मिली

जारी आदेश के अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार झा एवं अधीक्षक भू अभिलेख रवि श्रीवास्तव को सिरमौर चौराहा से विश्वविद्यालय तक के क्षेत्र, डिप्टी कलेक्टर एके सिंह को सिरमौर चौराहा से रतहरा तक के क्षेत्र तथा डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक एवं एसएलआर गोविंद सोनी को कलेक्ट्रेट क्षेत्र से जय स्तंभ चौराहा एवं सिविल लाइन तक क्षेत्र में तैनात किया गया है।

इसी तरह तहसीलदार हुजूर आरपी त्रिपाठी को सिरमौर चौराहा से हास्पिटल चौराहा तक के क्षेत्र, नायब तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय को एसएएफ चौराहा से रेलवे स्टेशन तक के क्षेत्र, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला को कालेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार एवं फोर्टरोड के क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी को नगर परिषद गोविंदगढ़ क्षेत्र में तैनात किया गया है। इनके साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी आवश्यक पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे।

Next Story