
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में 430 शीशी कफ...
रीवा में 430 शीशी कफ सिरप जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

MP Rewa News: नईगढ़ी पुलिस ने 430 शीशी कफ सिरप (Cough Syrup Seized) के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है (Accused Arrested) , जबकि 4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहपुर तरफ से कफ सिरप की खेप रीवा की तरफ लाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बहुती तिराहा में घेराबंदी कर कार के आने का इंतजार करने लगे। बताते हैं कि तिराहा के समीप पहुंचते ही कार सवार बदमाशों के पुलिस के होने का अंदेश हुआ। जिसके बाद कार में सवार चार बदमाश जहां भागने में सफल रहे वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से कफ सिरप की खेप मिली। कार और कफ सिरप जब्त कर पुलिस उसे थाने ले गई।
ये हैं आरोपी
कफ सिरप के साथ पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें अनिल कुमार केसरी पु़त्र लाल केशरी 42 वर्ष निवासी शुकुलपुरा छितपुरा खुजवा थाना भेलुपुर जिला वाराणसी यूपी और अरुण मिश्रा पुत्र रामनिहोर मिश्रा 35 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर रीवा शामिल है।
वर्जन
पुलिस ने 430 शीशी कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। 4 आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिथिलेश शुक्ला, थाना प्रभारी नईगढ़ी




