- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में नियम विरुद्ध...
रीवा
रीवा में नियम विरुद्ध चल रही 3 स्कूल बसे जप्त
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
12 Feb 2024 4:37 AM GMT
x
परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा द्वारा स्कूल बसों के विरुद्ध गोविन्दगढ़ में सघन जाच अभियान चलाया।
रीवा (Rewa News): परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा द्वारा स्कूल बसों के विरुद्ध गोविन्दगढ़ में सघन जाच अभियान चलाया। जाच में लॉर्ड कृष्ण स्कूल की तीन बसों पर वैध दस्तावेज नहीं पाये गये जिसे जप्त कर स्कूल प्रबंधन के सुपुर्दगी में दिया गया और उन्हें हिदायत दी गई की जब तक इन तीनों वाहनों के दस्तावेज सही नहीं होते तब तक आप बसों का संचालन नहीं करेंगे और अगर आपके द्वारा बड़ी का संचालन किया जाता है तो इसकी ज़िम्मेदारी स्कूल प्रबंधन पर होगी।जिसके लिये आप पर वैध क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। यह जाँच अभियान स्कूल में ही जाकर चलाया गया जिससे बच्चों को असुविधा न हो। जिन तीन बसों को जप्त किया गया है उनके पंजीयन नम्बर mp17p0929,mp17p1157,mp17p1083 है।यह कार्यवाही रीवा आर टी ओ के निर्देशन में की गई।
Next Story