
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में 2 वर्ष का एक...
रीवा
रीवा में 2 वर्ष का एक बच्चा परिजनों से बिछड़ा, पुलिस कर रही उनकी तलाश
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
5 Sept 2022 5:21 AM IST

x
रीवा जिले (Rewa District) के मउगंज बस स्टैण्ड में एक दो वर्ष का बच्चा भटकता हुआ पुलिस के हाथ लगा है।
रीवा जिले (Rewa District) के मउगंज बस स्टैण्ड में एक दो वर्ष का बच्चा भटकता हुआ पुलिस के हाथ लगा है। जिसे पुलिस अपनी सुरक्षा में ले ली है। वही बच्चे की मां और परिजनों की तलाश कर रही है, लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया है।
रोता बिलखत मिला बच्चा
पुलिस के मुताबिक जो बच्चा मिला है वह बस स्टैण्ड में न सिर्फ परिजनों की तलाश में भटक रहा था बल्कि काफी रोता बिलखता हुआ पाया गया है। कम उम्र होने की वजह से बच्चा कुछ भी नही बता पा रहा है और वह महज परिजनो से बिछड़ने के चलते रो-बिलख रहा है।
पुलिस को दे सूचना
परिजनों से बिछ़डा हुआ यह बच्चा अब मउगंज थाना की पुलिस के पास है। बच्चे के परिजन या फिर किसी भी सख्स को बच्चे के परिजनों के सबंध में जानकरी हो तो वे मउगंज थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे सकते है। जिससे रोता-बिलखता बच्चा अपने मां एवं परिजनों तक पहुच सकें।
Next Story




