रीवा

Coronavirus in Rewa / रीवा में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिलें 166 नए संक्रमित

Aaryan Dwivedi
12 April 2021 7:46 PM GMT
Coronavirus in Rewa / रीवा में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिलें 166 नए संक्रमित
x
Coronavirus Cases in Rewa on 12 April, 2021 / रीवा. रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. रीवा में कोरोना संक्रमितों का शतक हो चुका है. 12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले भर से रिकॉर्ड 166 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) लागू था. जिसकी म्याद आज सुबह ही ख़त्म हो चुकी है. 

रीवा जिले में रोजाना बढ़ रहें हैं कोरोना के नए मामले

Coronavirus Cases in Rewa on 12 April, 2021 / रीवा. रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. रीवा में कोरोना संक्रमितों का शतक हो चुका है. 12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले भर से रिकॉर्ड 166 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) लागू था. जिसकी म्याद आज सुबह ही ख़त्म हो चुकी है.

एक हफ्ते में 646 नए कोरोना संक्रमित मिलें

रीवा में एक बार फिर कोरोना का कम बैक हुआ है. आगाज भी तेजी से हो रहा है. बात एक हफ्ते की करें तो रीवा में 646 नए मरीज मिले हैं. इससे रीवा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. इन दिनों आ रही कोरोना जांच की रिपोर्ट चौकाने वाली रही है.

पिछले 24 घंटे में 166 नए संक्रमित मिलें

रविवार की शाम से सोमवार की शाम 6.30 बजे तक जिले में 166 नए संक्रमित मिले हैं. ये 1968 लोगो की जांच में से निकले पॉजिटिव केस हैं. इसके पहले रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 107 संक्रमित मिले थें.

कहाँ से कितने केस

सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में रीवा शहर से 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गोविंदगढ़ - 6

नईगढ़ी - 9

गंगेव - 4

रायपुर कर्चुलियान - 13

मऊगंज - 13

हनुमना - 6

जवा - 1

त्योंथर - 14

सिरमौर - 24

दिन - कोरोना मरीज की संख्या

5 अप्रैल, सोमवार - 57

6 अप्रैल, मंगलवार - 60

7 अप्रैल, बुधवार - 53

8 अप्रैल, गुरुवार - 82

9 अप्रैल, शुक्रवार - 83

10 अप्रैल, शनिवार - 95

11 अप्रैल, रविवार - 107

12 अप्रैल, सोमवार - 166

लोग लापरवाह, पर कोरोना बेपरवाह

रीवा में वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच में तेजी के लिए कहा गया है. लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने एवं फालतू भीड़ भरी जगहों में न जाने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग हैं की अब भी नहीं मान रहें.

यानि लोग जितना ही लापरवाह हो रहें हैं कोरोना का संक्रमण उतना ही अधिक बेपरवाह हो रहा है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति देखने को मिलेगी.

Next Story