रीवा

रीवा केन्द्रीय जेल के 15 कैदियों ने ली खुली हवा में सांस, अंबेडकर जयंती पर मिली रिहाई

Sanjay Patel
14 April 2023 8:00 AM GMT
रीवा केन्द्रीय जेल के 15 कैदियों ने ली खुली हवा में सांस, अंबेडकर जयंती पर मिली रिहाई
x
Rewa News: एमपी रीवा केन्द्रीय जेल के 15 कैदियों ने शुक्रवार को खुली हवा में सांस ली। अम्बेडकर जयंती पर उन्हें रिहाई दी गई।

एमपी रीवा केन्द्रीय जेल के 15 कैदियों ने शुक्रवार को खुली हवा में सांस ली। अम्बेडकर जयंती पर उन्हें रिहाई दी गई। अच्छे चाल चलन को देखते हुए इन्हें रिहा करने का आदेश जेल मुख्यालय भोपाल से आया था। यह सभी कैदी केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। जिन्हें आज रिहा किया गया। यह पहला अवसर है जब अम्बेडकर जयंती के दिन केन्द्रीय जेल से कैदियों को रिहा किया गया है।

अच्छे चाल चलन पर हुए रिहा

रीवा केन्द्रीय जेल के अधीक्षक एसके उपाध्याय के मुताबिक जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर पहली बार अम्बेडकर जयंती पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों को छोड़ा जा रहा है। केन्द्रीय जेल रीवा से 15 कैदियों को रिहा करने का आदेश जेल मुख्यालय भोपाल से आया था। जिस पर इन्हें रिहाई दी गई। अंबेडकर जयंती पर धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे उन कैदियों को रिहा किया गया है जिनके द्वारा सूखी सजा के 14 वर्ष और माफी मिलाकर 20 वर्ष का कारावास भुगत लिया है। वहीं एनडीपीएस, दुष्कर्म, शासकीय संपत्ति को नुकसान और द्रेशद्रोह व जघन्य अपराध की धाराओं में सजा काट रहे कैदियों को रिहाई से मुक्त रखा गया है। यहां बता दें कि अभी तक केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर ही कैदियों को रिहा किया जाता रहा है। यह पहला अवसर है जब अम्बेडकर जयंती पर बंदियों को रिहाई मिली है।

इन्हें मिली रिहाई

अम्बेडकर जयंती पर केन्द्रीय जेल रीवा से जिन 15 कैदियों को रिहाई दी गई उनमें देवमूर्ति विश्वकर्मा पुत्र बंशमणि विश्वकर्मा 49 वर्ष निवासी खेखडा थाना बरगवां जिला सिंगरौली, भागीरथी मांझी पुत्र कामता प्रसाद 48 वर्ष निवासी छिउलहिया पैरा थाना जवा, सूरजभान सिंह गोंड पुत्र वंशधारी 55 वर्ष निवासी गजरी थाना मझौली जिला सीधी, धीरेन्द्र सिंह बघेल पुत्र जगदीश सिंह बघेल 51 वर्ष निवासी चरखरी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल, चैन सिंह पुत्र देशू 50 वर्ष निवासी अमोदा थाना करन पठान जिला अनूपपुर, अर्चना उर्फ अन्नू बैस पति रामनाथ 45 वर्ष निवासी गांधी नगर चचाई थाना देवलौंद जिला शहडोल, लक्ष्मीकांत तिवारी पुत्र ठाकुर प्रसाद 46 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना सिंहपुर जिला सतना, कामता लोनिया पुत्र श्यामलाल 58 वर्ष निवासी गुजरेड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, कमलेश साकेत पुत्र मंगलदीन 36 वर्ष निवासी छिरिया थाना देवलौंद जिला शहडोल, दोसवा उर्फ सूरजदीन पुत्र गोजे ढीमर ़62 वर्ष निवासी जैतपुर जिला शहडोल, मो. इस्लाम पुत्र मो. मुस्लिम 40 वर्ष निवासी सुंदरीबोध थाना पोंकी डालटनगंज जिला पलामू झारखंड, मंडल पाव पुत्र ददनू पाव 59 वर्ष निवासी घोरबंधा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, हीरामणि जायसवाल पुत्र तुलसी 49 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई जिला सिंगरौली, तुलसी जायसवाल पुत्र प्रहलाद 82 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई जिला सिंगरौली और कमलेश बैस पुत्र रामसुमिरन 41 वर्ष निवासी मझटोला ताला थाना मझौली जिला सीधी शामिल हैं।

Next Story