रीवा

रीवा में दिन दहाड़े युवक से मारपीट कर लूटे 10 हजार

rewa mp news
x
Rewa MP News: बिछिया थाना अंतर्गत कोठी नहर के समीप शनिवार की सुबह चार की संख्या में रहे बदमाशों ने युवक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Rewa MP News: बिछिया थाना अंतर्गत कोठी नहर के समीप शनिवार की सुबह चार की संख्या में रहे बदमाशों ने युवक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने युवक के पास मौजूद 10 हजार छीन लिए हैं। कोठी निवासी युवक विकास द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया गया है कि कोठी निवासी युवक मकानों में रंगाई पुताई का कार्य करता है। युवक पुताई का सामान खरीदने के लिए गांव पैसे लेने आया था। घर से 10 हजार लेने के बाद वह रीवा जा रहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में जैसे ही वह कोठी नहर के समीप पहुंचा चार की संख्या में रहे अज्ञात बदमाशों ने युव को रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक से मारपीट कर उसके पास मौजूद रूपए छीन लिए। लूट की घटना से आहत युवक द्वारा घटना की शिकायत थाने में करा दी गई है। पुलिस द्वारा युवक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। जहां से युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकां ने उसे छुट्टी दे दी है।

पूर्व में हुई है घटना

बिछिया थाना क्षेत्र में लूट और मारपीट की इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। हालांकि अधिकतर घटनाएं रात के अंधेरे में ही होती है। इस बार तो आरोपियों ने दिन दहाडे़ ही घटना को अंजाम दे डाला। गौरतलब है कि रीवा गड्डी मार्ग आम जन के लिए कभी सुरक्षित नहीं रहा। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठंड होने के कारण पुलिस गश्त करने से बचती है। जिसके कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है।

Next Story