
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा से मुम्बई तक, कुछ...
रीवा से मुम्बई तक, कुछ ऐसा रहा इस मशहूर मॉडल का सफर, कड़ी मेहनत कर ऐसे किया नाम रोशन

फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक जगह बनाना,अपना एक मुकाम पाना हर लड़की का सपना होता है लेकिन बहुत कम ही लडकिया है जो अपने सपने को साकार कर पाती है, खासकर तब, जब आपका कोई गॉडफादर न हो.
कुछ ऐसी ही कहानी है ,मध्यप्रदेश के छोटे से शहर रीवा की रहने वाली निवेदिता चन्देल की जिन्होंने आज से चार साल पहले मायानगरी मुम्बई का रुख किया था और इनका मुम्बई में कोई भी जानने वाला नही था लेकिन आज ये बॉलीवुड की उभरती सितारा है.
आइये जानते है निवेदिता की कहानी उन्ही की जुबानी-
-इनका जन्म मध्यप्रदेश के रीवा में सन 1991 में हुआ था.
-इनके पिता रीवा के एक बड़े जमीदार है.
-चार भाई-बहनों में बीच की निवेदिता है.
-इन्होंने रीवा के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज से एम् -कॉम करने के बाद लखनऊ का रुख किया.
-2011 में मिस लखनऊ चुनी गई
फ़िल्मी कैरियर-
-गोवा फैशन वीक,बैंगलोर फैशन वीक,दुबई फैशन वीक में इन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
-मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और जे -जे के साथ कई रैंप वाक किया.
-ब्लेंडर स्प्राइट के लिए भी इन्होंने कई रैंप शो किये .-वीडियोकान डी2एच के एक विज्ञापन के साथ कई साल से जुडी है जो काफी पापुलर हो रहा है.
-'क्या जानू" पंजाबी वीडियो ये काफी पॉपुलर हुई थी जिसके बाद इन्होंने एक से एक कई पंजाबी वीडियो किये,
-"लव के फंडे" हिंदी मूवी में काफी शानदार अभिनय किया है इन्होंने.
-अभी दो फिल्मो में काम कर रही है जिसमे से एक ख़त्म भी होने वाली है.
- इंटरनेशनल मैगज़ीन टॉप फैशन और ग्लोस्सी वर्ड में इन्होंने कवर पेज फोटो शूट किये है.
-निवेदिता ने हमे दिए गए एक साक्षात्कार में बताया कि मैं रीवा जैसे एक छोटे से शहर से निकली थी और मेरे लिए ये सब बिलकुल भी आसान नहीं था लेकिन लोगो से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा,जूनून,दिल की चाहत और माता-पिता के आशीर्वाद ने आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचा दिया की आज कुछ खोने का डर सा नहीं लगता बस आप लोगो के प्यार और आशिर्वाद दे खुद को ऊंचाइयों पर देखना चाहती हूँ.
