
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा-सतना का पहला...
रीवा-सतना का पहला ऑनलाईन शॉपिंग स्टोर, यहां क्लिक कर आप भी खरीदें कपड़े-जूते के साथ गैजेट्स

रीवा। 15 जून से रीवा एवं सतना का पहला ऑनलाईन शॉपिक स्टोर Aviz.in फिर शुरू हो गया है। इस स्टोर में आप ऑनलाईन घर बैठे कपड़े, जूते और गैजेट्स ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि इसमें आपको उसी दिन महज कुछ घण्टों में डिलेवरी मिलेगी, साथ ही आपको प्रोडक्ट की पूरी जांच और संतुष्टि के बाद पेमेंट करना होगा।
Aviz.in के संस्थापक अर्जित सिंह ने बताया Aviz.in रीवा का पहला ऑनलाईन शॉपिंग स्टोर है। स्टोर शुरू करते ही उन्हें कई ऑर्डर मिले हैं, रीवा के साथ-साथ स्टोर सतना में भी शुरू किया गया है, जहां से भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Aviz.in में कई तरह के ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो रीवा-सतना के मार्केट में उपलब्ध नहीं हो पाते और ऑनलाईन कंपनियों से ऑर्डर करने पर हफ्ते से लेकर 15 दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है।
अर्जित ‘द ब्लैक डायरी’ प्रोडक्सन के अंतर्गत ‘न्यूक एण्ड द टर्नआउट’ नाम की फिल्म भी बना चुके हैं। तो देर किस बात की है, अभी आर्डर करें अपने मनपंसद के कपड़े, जूते और गैजेट्स वो भी भारी छूट के साथ। Aviz.in ऑनलाईन स्टोर में जाने के लिए यहां क्लिक करें।
