
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: संभागीय कमिश्नर...
रीवा: संभागीय कमिश्नर की नोटिस से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जानिए कारण...

रीवा। कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी के विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर दो जिलों के डीईओ और डीपीसी को वेतन वृद्धि के लिए नोटिस जारी करने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। रविवार को भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पेंडिंग कामों को लेकर कार्य किए गए। सबसे अधिक ध्यान सीएम हेल्प लाइन से संबंधित प्रकरणों पर दिया जा रहा है। जिसके लिए शिकायतकर्ताओं को फोन कर अपडेट जानकारी और समाधान के बारे में बताया जा रहा है।
विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाल ही में जारी हुए नोटिस के बाद पेंडिंग कामों को लेकर रविवार को भी बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी मामलों की अपडेट जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने शिक्षा विभाग में सीएम हेल्प लाइन के लंबित प्रकरणों और अन्य योजनाओं की समीक्षा की थी। जिसमें से योजनाओं की प्रगति संतोषप्रद न होने के कारण जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए थे। जिसमें रीवा और सतना जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला परियोजना समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र को भी नोटिस जारी किया गया।
