रीवा । रीवा में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर मिश्रा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पटवारी रत्ना वर्मा ने उससे जमीन के बंटवारे के संबंध में रिश्वत की मांग की है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह मनगवां तहसील के महमूदपुर गांव में अपनी पैत्रक जमीन का बंटवारा करना चाहते हैं इसलिये जब उन्होंने पटवारी रत्ना वर्मा से बात की तो पटवारी और उनके पति देवेंद्र ने मिलकर 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त ने जांच में 18 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करना पाया गया। आज जैसे ही पटवारी रत्ना के पति देवेन्द्र ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली, लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।