
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा : यहाँ बनेगा...
रीवा : यहाँ बनेगा पार्किंग स्थल, उद्योग मंत्री ने किया भूमिपूजन

रीवा । प्रकाश चौराहा में स्वागत भवन के पीछे वाहन पार्किंग स्थल बनाया जायेगा जिससे सब्जी मंडी, प्रकाश चौराहा से लेकर स्टेच्यू चौराहा तक के यातायात का दबाव कम होगा और इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। वाहन पार्किंग स्थल का उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन करते हुए कहा कि रीवा शहर तेजी से विकसित हो रहा है। शहर में सब्जी मंडी, प्रकाश चौराहा, आदि स्थानों में आने वाले लागों को वाहन पार्क करने में असुविधा होती थी। वह सड़क के किनारे वाहन पार्क करते थे जिससे आवागमन बाधित होता था। अब इस पार्किंग स्थल के बन जाने से यातायात का दबाव कम होगा व वाहन भी व्यवस्थित ढंग से पार्क होने लगेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में खाली जगहों में आवश्यकतानुसार पार्किंग स्थल विकसित किये जायेंगे ताकि शहर में वाहनों की अनावश्यक भीड़ न हो व लोग आसानी से खरीददारी व अन्य कार्य कर सकें। उल्लेखनीय है कि प्रकाश चौराहा में 25000 वर्गफीट क्षेत्र को समतल कर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वागत भवन के बगल के फुटपाथ में पथ विक्रेताओं को पार्किंग स्थल के किनारे स्थान मुहैया कराना सुनिश्चित करें ताकि फुटपाथ खाली रहें व पथ विक्रताओं को भी व्यापार हेतु समुचित स्थान मिल सके। भूमिपूजन अवसर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी अरूण मिश्रा सहित व्यापारीगण व नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
