रीवा

रीवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक में टकराया युवक, मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:54 AM GMT
रीवा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक में टकराया युवक, मौत
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
मऊगंज थाना अन्तर्गत खटखरी मे खडे ट्रक मे घुसा बाईक सवार युवक , हुई मौत , जानकारी अनुसार ••• मृतक का नाम- नीलेश कुमार साकेत /पिता उमेश कुमार साकेत निवासी ग्राम शिवपुरा सरई सेंगर जो अपने निजी काम से खटखरी से लौट रहा था, जहां खड़े ट्रक के पीछे उसकी मोटरसायकल टकरा गई , टक्कर मे उसके सर और पैर में चोंट लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया , स्थानीया लोगो ने बताया कि- सूचना देने के घंटो बाद भी एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर नही पहुंची थी, पुलिस के न पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने सडक मे जाम लगाने कि कोसिस भी की, लगभग 1 घंटे बाद मौके पर 108 एम्बूलेन्स पहुंचीं , जिसमे घायल युवक को मरणासन्न अवस्था मे जिला हॉस्पिटल भेजा गया , लेकिन एम्बूलेंस से रीवा ले जाते समय देवतालाब पहुचने पर युवक की मौत हो गई , बताया जा रहा कि मृतक के भाई की कल शादी होनी थी , जो निमंत्रण कार्ड बांटने गया हुआ था मृतक , व घर लौटते समय सडक हादसे मे मौत हो गई , आपको बता दें कि डेढ़ घंटे बाद पहुंची मऊगंज पुलिस ने जाम खुलवाकर मामले को जांच में ले लिया है।
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story