रीवा

रीवा जिले के व्यापार व उद्योग केंद्र के जीएम पर युवाओ को लूटने का लगा आरोप , जांच की उठी मांग

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:39 AM IST
रीवा जिले के व्यापार व उद्योग केंद्र के जीएम पर युवाओ को लूटने का लगा आरोप , जांच की उठी मांग
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा, । रीवा जिले के व्यापार व उद्योग केंद्र के जीएम मनोज जैन द्वारा ऑफिस में खुले आम कमीशन खोरी व घूसखोरी करने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ आए दिन बेरोजगार नौजवान युवाओ द्वारा गम्भीर शिकायते प्राप्त हो रही है, युवाओ का कहना है कि अधिकारी महा भ्रष्ट है , जो बिना कमीशन के कोई काम नही करते , फाइले सालो साल तक लटका कर रखते है , व काम नही करते , काम ये तब करते है जब इनको मोटा कमीशन दे दो , विभाग के अधिकारी जो दुकान खोलकर बैठे हुए हैं, जिंसे युवा बेरोजगार लोग लूट रहे हैं, ऐसे अधिकारियो के खिलाफ व इनकी काली कमाई की संपत्ति की जांच ईओडब्ल्यू से कराई जानी चाहिए, व तमाम प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच कराकर इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग एवं रीवा जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी अशफाक अहमद जिन्होंने विभाग के आला अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किये है, उनका यहा तक कहना है कि पूरा उद्योग विभाग जो लूट का केंद्र बना हुआ है , जिस कारण से प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी बदनाम हो रही है , इसलिए इस बदनामी के कलंक को मिटाने के लिए भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए , साथ ही उन्होने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर, कमिश्नर व जिले के प्रभारी मंत्री से भी की है, साथ ही युवाओ को आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति इन अधिकारियो के झांसे मे ना आए, और यदि कोई बात हो तो इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से करे।

Next Story