
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: ब्यूटी पार्लर...
रीवा: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने रास्ते में ही खा लिया जहर, मौत

रीवा. घर से दुकान जाने के लिए निकली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने रास्ते में जहर का सेवन कर लिया। वे गंभीर अवस्था में सड़क के किनारे स्कूटी के पास पड़ी थी जिनको वहां से गुजर रही महिलाओं ने अस्पताल पहुंचा दिया। महिला की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है इसका अभी तक पता नहंी चल पाया है।
प्रतिदिन की तरह दुकान जाने के लिए स्कूटी से निकली समान थाना अन्तर्गत बेलौहन टोला निवासी महिला रतहरा में ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी दुकान जाने के लिए स्कूटी से निकली थी लेकिन दुकान नहीं पहुंची। उन्होंने व्यंकट क्लब के पास आकर गाड़ी सड़क के किनारे रोककर जहर का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत खराब हो गई। वे सड़क के किनारे गंभीर अवस्था में पड़ी थी जिनको वहां से गुजर रही दो महिलाओं ने देखा। महिला के मोबाइल से परिजनों को फोन कर उन्होंने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। महिला ने किन कारणों की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। समान थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों ने कोई कारण नहीं बताया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
