वही रायपुर कर्चुलियान में ही तूफान आने के कारण टीन शेड हवा में लहराती रही और टीन शेड की चपेट में आ जाने के कारण रायपुर कर्चुलियान थाना के लोहदवार निवासी राजकुमारी सेन पत्नी राजबहोर सेन (45) और उसका पुत्र विनोद सेन घायल हो गए। इसी तरह तूफानी हवा के चलते नईगढ़ी तहसील अंतर्गत चिल्ल गांव निवासी शिव बहोर मिश्रा, भारत साकेत, वंशपती सेन, तेज प्रताप मिश्र का रिहायसी कच्चा माकान गिर गया। जबकि तूफान के कारण गिरे पेड़ों के चपेट मे आने से चिल्ल गांव निवासी रज्जन प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति (26) व छोटेलाल प्रजापति पुत्र अंगद प्रसाद प्रजापति (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी गांव के निवासी पशु पालक किसान वंशपती सेन की दो दुधारू भैंस व हीरालाल प्रजापति की दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।