
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की युवती पर हुए...
रीवा की युवती पर हुए यौन शोषण का मामला: जज के खिलाफ नहीं करेंगे सुनवाई, हाई कोर्ट जाओ

महिला आयोग ने एक जज के खिलाफ पहुंची यौन शोषण की शिकायत के मामले में हाथ खड़े कर दिए। महिला की शिकायत को आयोग ने हाईकोर्ट के पाले में डाल दी। आयोग ने इस मामले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को फैक्स भेजकर महिला की नियमानुसार सुनवाई करने और संबंधित मामले में हुई कार्रवाई से अवगत करने कहा है।
महिला आयोग की सदस्य अंजू बघेल ने बताया कि पन्ना जिले के अजयगढ़ में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सोनी के खिलाफ शिकायत आई है। शिकायत रीवा की रहने वाली महिला पटवारी ने की है। पीड़िता ने बताया है कि जज बीते तीन साल से शादी का झूठा झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। फिर उसके साथ सगाई भी की लेकिन शादी करने के एवज में 50 लाख दहेज और गाड़ी मांगने लगा। जब पीड़ित परिवार ने जज की मांग पूरी नहीं की तो दूसरी जगह शादी रचाने लगा।
पीड़िता ने आयोग से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। शिकायत में महिला ने बताया कि पुलिस संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
