
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- इन्होने बताया : विंध्य...
इन्होने बताया : विंध्य के लोगो को गोबर से मिल सकती है नौकरी, ख़त्म होगी बेरोजगारी, बस करना होगा ये

रीवा। लगभग 19 सौ किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ विंध्य प्रदेश यानी कि रीवा और शहडोल संभाग के 13 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा विंध्य क्षेत्र में सर्वाधिक गोबर उपलब्ध हो रहा है और सरकार गोबर प्लांट लगाए तो निश्चित तौर पर इसके कई तरह के फायदे और स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि सरकार मानव और मवेशी दोनों की उन्नति के लिए विचार करें। इससे किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि विंध्य क्षेत्र में लगभग 12 लाख मवेशी विचरण कर रहे हैं और उनसे 36 लाख केजी गोबर प्राप्त हो रहा। जिसका उपयोग सरकार गोबर खाद के रूप में करके विंध्य क्षेत्र की तर- ी में सहयोग कर सकती है।
इस तरह के होंगे लाभ -लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि गोबर के महत्व को अगर सरकार समझे तो और विदेशों में जिस तरह से इसका उपयोग हो रहा उसी तर्ज पर गोबर की खरीदी सरकार करें और एकत्रित गोबर प्लांट में ले जाकर उसकी खाद तैयार की जा सकती। गोबर खरीदने से जहां किसानों को आय होगी वहीं मवेशियों के पालन मे पशु पालको की रुचि बढेगी। उन्होने कहां कि सरकार को भी इससे लाभ होगा। कहने का तात्पर्य है कि5 रुपए किलो अगर सरकार गोबर खरीदेगी तो है उससे 17 रुपए की खाद तैयार होगी। उन्होन बताया कि परिवहन में 5 से 6 रुपए तथा उसको तैयार करने में 3 से 4 रुपए खर्च आएगा। उसके बाद भी सरकार को 3 रुपए प्रति केजी सरकार को लाभ मिलेगा और विंध्य क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर भी इससे तैयार होगा।
तहसीलों में होगी जन पंचायत -पूर्व विधायक श्री तिवारी ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में संचालित 33 तहसीलों में आगामी 15 अक्टूबर से जन पंचायत लगाई जाएगी और पहली पंचायत सिरमौर तहसील में लगाई जा रही है। इस दौरान किसानों की जो भी समस्याएं हैं उसका आवेदन पत्र एकत्रित करके निराकरण के प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। निराकरण नहीं किया गया तो इसके लिए पुरजोर विरोध करके तहसीलों की अव्यवस्था को दूर करने के लिए अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण आयोग की माहं वे शुरू से उठा रहे हैं। प्रदेश में लगभग 88 हजार पूर्व सैनिक निवास कर रहे और उनके कल्याण के लिए इस बोर्ड की महती आवश्यकता है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रयागराज के संत डॉक्टर राम शंकर महाराज, अधिवक्त ा देवेंद्र शुक्ला, रमाशंकर तिवारी, राकेश मिश्रा, राजभान मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




