प्रयागराज

प्रयागराज माघ मेले में भीषण आग: कल्पवासियों में मचा हड़कंप, 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख

Rewa Riyasat News
13 Jan 2026 9:43 PM IST
प्रयागराज माघ मेले में भीषण आग: कल्पवासियों में मचा हड़कंप, 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख
x
प्रयागराज माघ मेले के नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगने से 15 टेंट और 20 दुकानें जल गईं। कल्पवासी जान बचाकर भागे, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
  • नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग
  • 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख
  • कल्पवासी जान बचाकर भागे, एक झुलसा
  • डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

Prayagraj Magh Mela News – प्रयागराज के माघ मेले में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 5 किलोमीटर दूर से ही लपटें और धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। शिविर में रह रहे कल्पवासी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में एक कल्पवासी के झुलसने की सूचना है।

यह शिविर माघ मेले के सेक्टर-5 में स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक टेंट से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग आसपास के टेंटों और दुकानों तक फैल गई। हवा तेज होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।

Panic Among Kalpvasis | कल्पवासियों में मचा हड़कंप

नारायण धाम शिविर में कुल 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें 50 से अधिक कल्पवासी रह रहे थे। जैसे ही आग भड़की, पूरे शिविर में धुआं भर गया। कुछ ही क्षणों में हल्ला मच गया और लोग अपने सामान को छोड़कर बाहर की ओर दौड़ पड़े।

कई बुजुर्ग कल्पवासी घबराहट में गिरते-पड़ते बाहर निकले। पुलिस और संतों ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक कल्पवासी आग की चपेट में आकर झुलस गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

Fire Brigade in Action | दमकल की गाड़ियां मौके पर

शिविर में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। महज 10 मिनट के भीतर एक-एक कर कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाने के लिए चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की।

हालांकि आग रुक-रुककर भड़क रही थी। बांस, कपड़े और गद्दों से बने टेंट तेजी से सुलग रहे थे, जिससे बुझाने में दिक्कत आ रही थी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य शिविर की आग पर काबू पाया जा सका।

Short Circuit Suspected | शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। टेंटों में बिजली के अस्थायी कनेक्शन लगे हुए थे। माना जा रहा है कि किसी तार में स्पार्किंग से आग लगी और देखते ही देखते पूरा शिविर इसकी चपेट में आ गया।

इस अग्निकांड में नारायण धाम शिविर का मुख्य हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। यहां अब एक भी टेंट सुरक्षित नहीं बचा है। आसपास की करीब 20 दुकानें भी आग की भेंट चढ़ गईं।

Saints & Administration on Spot | मौके पर पहुंचे संत और अधिकारी

आग की सूचना मिलते ही माघ मेला प्रशासन हरकत में आ गया। सीएम योगी के खास माने जाने वाले सतुआ बाबा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में मौजूद संतों और कल्पवासियों को ढांढस बंधाया और राहत व्यवस्था तेज करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। बताया गया कि लल्लू एंड संस और लल्लू ब्रदर्स—जो एक ही परिवार की कंपनियां हैं—ने यह टेंट लगाए थे। पूरे क्षेत्र को तुरंत घेरकर सुरक्षित किया गया, ताकि आग दोबारा न फैले।

Relief & Rescue Operation | राहत और बचाव कार्य

करीब 1.30 घंटे की लगातार पानी की बौछार के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि टेंटों में इस्तेमाल हुए गद्दे और बांस बार-बार सुलग रहे थे, जिससे फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग बुझने के बाद भी खतरा पूरी तरह टला नहीं था। फायर फाइटर्स ने जली हुई जगह के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू किया, ताकि कहीं चूल्हा, गैस सिलेंडर या सुलगता मलबा दोबारा आग न भड़का दे। हर कोने को पानी से भिगोया गया।

Kalpvasis Shifted to Safe Camps | कल्पवासियों को सुरक्षित शिविरों में शिफ्ट

जिन कल्पवासियों के टेंट जल गए, उन्हें तुरंत राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि उनकी पूजा-अर्चना और दैनिक धार्मिक अनुष्ठानों में कोई बाधा न आए। नए टेंट और आवश्यक सामान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जिन दुकानदारों व कल्पवासियों की संपत्ति जली है, उन्हें नियमानुसार सहायता दी जाएगी। माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

Q&A | हादसे से जुड़े अहम सवाल-जवाब

आग कहां लगी थी?

माघ मेले के सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी।

कितना नुकसान हुआ?

15 टेंट और आसपास की करीब 20 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

क्या कोई हताहत हुआ?

एक कल्पवासी के झुलसने की सूचना है, बाकी सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग बुझाने में कितना समय लगा?

करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने की वजह क्या बताई जा रही है?

प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

कल्पवासियों की व्यवस्था कैसे की गई?

उन्हें राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है और नए टेंट व जरूरी सामान की व्यवस्था की जा रही है।

प्रशासन आगे क्या कदम उठा रहा है?

पूरे मेले में अग्नि सुरक्षा जांच तेज की जा रही है और अस्थायी बिजली कनेक्शन की समीक्षा होगी।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story