पन्ना

Cleaner ने ट्रक चालक की छूरी से गला रेतकर की हत्या, नदी में मिले अज्ञात शव का पुलिस ने किया खुलासा : PANNA NEWS

News Desk
20 March 2021 9:32 AM GMT
Cleaner ने ट्रक चालक की छूरी से गला रेतकर की हत्या, नदी में मिले अज्ञात शव का पुलिस ने किया खुलासा : PANNA NEWS
x
पन्ना। विगत दिवस नदी में पुल के नीचे मिले अज्ञात शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के कपड़ों से टोल नाका की पर्ची मिली जिसके आधार पर जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम को टोल नाका की पर्ची से ट्रक के बारे में जानकारी मिली। जहां पता चलता कि ट्रक उत्तरप्रदेश ललितपुर है। इसके बाद ट्रक मालिक से संपर्क किये जाने पर मृतक की पहचान दुर्गपाल प्रजापति 30 पुत्र लाखन प्रजापति निवासी ग्राम जाखलौन थाना जाखलौन जिला ललितपुर उप्र के रूप में की गई जो ट्रक चलाता था।

पन्ना। विगत दिवस नदी में पुल के नीचे मिले अज्ञात शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के कपड़ों से टोल नाका की पर्ची मिली जिसके आधार पर जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम को टोल नाका की पर्ची से ट्रक के बारे में जानकारी मिली। जहां पता चलता कि ट्रक उत्तरप्रदेश ललितपुर है। इसके बाद ट्रक मालिक से संपर्क किये जाने पर मृतक की पहचान दुर्गपाल प्रजापति 30 पुत्र लाखन प्रजापति निवासी ग्राम जाखलौन थाना जाखलौन जिला ललितपुर उप्र के रूप में की गई जो ट्रक चलाता था।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक मालिक से ट्रक में रहने वाले अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त करने पर ट्रक मालिक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा करीब 02 दिन पूर्व ट्रक सतना, मैहर तरफ सीमेंट लोड करने के लिए भेजा गया था। जिसमें मृतक ट्रक चालक के साथ एक क्लीनरको भेजा गया था जो अभी तक माल लोड करके मेरे पास नहीं पहुंचे हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक व उसके क्लीनर की तलाश की गई। पुलिस टीम को सायबर सेल व मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ट्रक क्लीनर सहित यादव ढाबा के पास ग्राम खैंरो थाना मातगुवां जिला छतरपुर में देखा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा यादव ढाबा के पास पहुंचकर क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसा है पूरा मामला

पुलिस टीम द्वारा क्लीनर को ट्रक सहित थाना मड़ला ले जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जहां उसने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले मैं ट्रक के ड्रायवर दुर्गपाल के साथ भूसा लोड करके बिहार गया था। जहां पर 72000 रुपये भाड़ा मिला था। जिसे दुर्गपाल सिंह ने अपने पास रख लिया था और अगले दिन ट्रक मालिक को फोन लगाकर मेरी झूठी शिकायत की थी कि क्लीनर ने रुपये चोरी कर लिए हैं। इस बात को लेकर मेरा और दुर्गपाल का विवाद हुआ था। इसके बाद बिहार से भाड़ा लेकर सतना आ रहे थे तो मैने रास्ते मे देखा कि जो रुपये दुर्गपाल द्वारा चोरी होना बताया जा रहा था। वह रुपये ट्रक के अंदर ड्रायवर सीट के पीछे चेन वाली पॉकिट में रखे मिले। जिसे देखकर मैने दुर्गपाल से कहा कि तुम मुझ पर झूठा चोरी का आरोप लगा रहे हो खुद रुपये चोरी किए हो।

इस बात पर दुर्गपाल मुझसे विवाद करने लगा उसके बाद मैहर, सतना से सीमेंट लोड करके होटल में खाना खाने के लिये मैने दुर्गपाल से रुपये मांगे तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया। मैं गुस्सा होकर ट्रक में बैठ गया मन ही मन में मैने दुर्गपाल को मारने का निश्चय करते हुये भूसा की झाल काटने वाली छुरी अपने पास रख ली और सोने का बहाना बनाकर ड्रायवर की सीट के पीछे स्लीपर सीट में लेट गया था। केन नदी पुल के पहले जैसे ही ट्रक की स्पीड धीमी हुई तो मैने दुर्गपाल के गले में छुरी से हमला करते हुये उसका गला रेत कर हत्या कर दी व ट्रक को रोककर दुर्गपाल की लाश को क्लीनर वाली सीट में खिसका दिया और चाकू झाड़ियों में फेक दी। ड्रायवर वाली सीट में बैठकर ट्रक को केन नदी के पुल में बाये तरफ रैलिंग से सटाकर गहरे पानी में लाश को फेंक दिया। दुर्गपाल का मोबाइल भी मैंने नदी में फेंक दिया था उसके बाद मैं ट्रक लेकर बड़ामलहरा रोड में ग्राम खैरो यादव ढाबा के पास आया और ट्रक को खडा करके अन्दर लगे खून को साफ किया। आरोपित क्लीनर द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

Next Story