पन्ना

नाबालिग बालिका को झांसा देकर खरीदी-बिक्री करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk
7 March 2021 3:51 PM GMT
नाबालिग बालिका को झांसा देकर खरीदी-बिक्री करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x
पन्ना। जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिन पर नागालिग बालिका को खरीदने और बिक्री करने का आरोप है। गिरोह में शामिल एक महिला सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशों एवं सायबर सेल की विशेष टीम की मदद से पुलिस ने नाबालिग बालिका की खरीद फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल की है। 

पन्ना। जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिन पर नागालिग बालिका को खरीदने और बिक्री करने का आरोप है। गिरोह में शामिल एक महिला सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशों एवं सायबर सेल की विशेष टीम की मदद से पुलिस ने नाबालिग बालिका की खरीद फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल की है।

बताया गया है कि 17 फरवरी 2021 को फरियादी ने थाना देवेंद्रनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी गुनौर जाने की बात कहकर घर से निकाली थी जो वापस नहीं लौटी। उसने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लेने की आशंका जताई थी। जिस पर देवेंद्रनगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना ने गंभीरता दिखाते हुए बालिका की खोजबीन के लिये सायबर सेल को निर्देशित किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार एवं एसडीओपी अजय बाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर डीके सिंह एवं थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

अच्छे घर में शादी का दिया प्रलोभन

सायबर सेल एवं मुखबिर से अपहृत बालिका के शिवपुरी जिले में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा बालिका को शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम मकई झिरा से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बालिका ने पुलिस के बताया कि एक व्यक्ति द्वारा उसकी सलेही के माध्यम से अच्छे घर में शादी कराने का प्रलोभन दिया गया और इसके बाद आरोपीगण अपहृता को साथ लेकर 30 हजार रुपये में ग्राम मुड़ारी थाना बाला बेहट जिला ललितपुर उप्र के द्वारा दूसरे लोगों को बेंच दिया गया। जहां अपहृता को बंधक बनाकर रखा गया था। मामले में अपहृत बालिका के कथन के आधार पर 8 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक महिला 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story