राष्ट्रीय

पुलवामा का बदला: वायुसेना ने LOC पर की ऐसी कार्रवाई जो कारगिल युद्ध में भी नहीं हुई

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:04 AM GMT
पुलवामा का बदला: वायुसेना ने LOC पर की ऐसी कार्रवाई जो कारगिल युद्ध में भी नहीं हुई
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले लिया। हमले के दो हफ्तों के अंदर की भारतीय वायुसेना ने जांबाजी दिखाते हुए सीमापार बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया है। वायुसेना के जवानों ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार जाकर किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान भी एयरफोर्स ने एलओसी पार जाकर ऐसा कुछ नहीं किया था।

कब हुआ ये कार्रवाई

भारत की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई सुबह तड़के 3 बजे ऑपरेशन चला कर की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे। एयरफोर्स ने इस ऑपरेशन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पूरी तरह बरबाद कर दिया है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने ही पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

ऑपरेशन की होगी आधिकारिक घोषणा

अब थोड़ी देर में रक्षा मंत्रालय इस ऑपरेशन की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। वहीं, हमले के बाद नेताओ की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना की तारीफ की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने भी वायुसेना की जांबाजी को सलाम किया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story