राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में धौनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:04 AM GMT
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में धौनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से खेलते हुए एक नई कामयाबी हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलते ही धौनी ने इतिहास रच दिया और भारत की तरफ से ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धौनी अब दुनिया के 12वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर में 300 या फिर उससे ज्यादा टी 20 मैच खेले हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय टी20 के अलावा अन्य टी20 मैच भी शामिल हैं।

300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी धौनी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किसी अन्य ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी। इन मैचों में अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ अन्य टी 20 मैच भी शामिल हैं। धौनी ने अब तक खेले अपने 300 मैचों में 38.35 की औसत से 6136 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है। इन मैचों में धौनी ने 96 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 1548 रन है। उनका औसत 36.85 का है और उनका बेस्ट स्कोर 56 रन है। इस लिस्ट में 298 मैचों के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड हैं जिनके नाम पर 446 मैच है। पोलार्ड ने अब तक इन मैचों में एक शतक और 43 अर्धशतक के दम पर कुल 8753 रन बनाए हैं।

300वें मैच में धौनी का प्रदर्शन धौनी ने अपने 300वें टी 20 मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया और अपने फैंस को निराश किया। इस मैच में वो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया को सीरीज भी गंवानी पड़ी। हालांकि न्यूजीलैंड में धौनी का जलवा देखने को मिला। धौनी को वहां दर्शकों ने खूब प्यार दिया और वो जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते थे तब उनके फैंस जिस तरह से उन्हें चीयर करते थे वो काबिलेतारीफ था। इससे साफ पता चलता है कि धौनी कितने लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। वैसे न्यूजीलैंड दौरे पर धौनी का जलवा विकेट के पीछे भी देखने को मिला। उन्होंने कमाल के स्टंप किए जिसे शायद ही भूला जा सकता है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story