राष्ट्रीय

क्रिकेटर Yash Dayal पर दूसरा रेप केस दर्ज: जयपुर की नाबालिग लड़की ने लगाया यौन शोषण का आरोप, गाजियाबाद की युवती भी दर्ज करा चुकी है केस

जयपुर की रहने वाली एक नाबालिग ने यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया है।
x

आरसीबी क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक और रेप का मामला दर्ज किया गया है।

IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में दूसरा रेप केस दर्ज हुआ है. एक नाबालिग लड़की ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है.

IPL स्टार यश दयाल पर दूसरा रेप केस दर्ज: IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इसी महीने में दूसरी बार रेप का केस दर्ज हुआ है. यह नया मामला राजस्थान के जयपुर में सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने क्रिकेटर के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करके दो साल तक उसका यौन शोषण किया.

यह मामला तब सामने आया है जब यश दयाल पहले से ही एक ऐसे ही मामले में फंसे हुए हैं. इससे पहले, 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से यश को गिरफ्तारी से राहत मिली थी.

यश दयाल पर करियर बनाने के सपने दिखाकर यौन शोषण करने का आरोप

सांगानेर सदर थाने के एसएचओ (SHO) अनिल जैमन ने इस नए मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जयपुर की यह लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी. आरोप है कि करीब दो साल पहले, जब लड़की की उम्र सिर्फ 17 साल थी और वह नाबालिग थी, तब यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनवाने का लालच देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके क्रिकेट में करियर बनाने के सपनों का फायदा उठाया और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. एसएचओ ने बताया कि IPL 2025 मैच के दौरान जब यश दयाल जयपुर आए थे, तो उन्होंने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर लड़की के साथ फिर से रेप किया. भावनात्मक ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने आखिरकार 23 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. चूंकि लड़की जब पहली बार यौन शोषण का शिकार हुई थी, तब वह नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत FIR दर्ज की है.

हाईकोर्ट ने कहा था, '5 साल के रिश्ते में मूर्ख नहीं बनाया जा सकता'

यश दयाल पर गाजियाबाद की महिला के आरोपों से जुड़े केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और अनिल कुमार की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था, "आपको एक दिन, दो दिन के लिए मूर्ख बनाया जा सकता है, मगर पांच साल के रिश्ते में किसी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता." यौन उत्पीड़न की इस एफआईआर के खिलाफ यश दयाल ने ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में विपक्षी पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. गाजियाबाद की शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनकी मुलाकात लगभग पांच साल पहले हुई थी और यश ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया. 27 साल के यश दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस (BNS) की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

यश दयाल ने खुद को बताया था बेकसूर

गाजियाबाद की महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद, IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने भी अपनी सफाई में प्रयागराज पुलिस में शिकायत दी थी. उन्होंने पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार से मिलकर कहा था कि जिस युवती ने उन पर आरोप लगाए हैं, वह गलत हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है.

यश दयाल ने आरोप लगाया था कि युवती ने उनका आईफोन और लैपटॉप चोरी कर लिया है और जबरन शादी का दबाव बना रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि युवती ने इलाज के बहाने उनसे पैसे लिए थे और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वह शादी का दबाव बनाने लगी. खुल्दाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि यश दयाल की शिकायत पर जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और सबूत मांगे गए हैं.

यश दयाल ने खुद पर एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद, 8 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस को एक डेढ़ पेज का जवाब भेजा था. उसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी युवती से सिर्फ दोस्ती थी और इसके अलावा कोई संबंध नहीं थे. उन्होंने शादी का कोई वादा नहीं किया था और न ही शादी की कोई बात हुई थी.

गाजियाबाद की युवती ने FIR में क्या लिखा था?

गाजियाबाद की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहती है और उसकी शिकायत क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ है. उसने आरोप लगाया कि वह पिछले 5 साल से यश के साथ रिलेशन में थी. यश ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे अपने परिवार से भी मिलवाया.

युवती ने एफआईआर में लिखा था कि यश के परिवार ने भी उसे 'बहू के समान दर्जा' दिया था. उसने इस रिश्ते को पूरी सच्चाई और समर्पण के साथ निभाया, लेकिन यश ने इस रिश्ते को सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक शोषण के लिए इस्तेमाल किया. जब भी उसने यश की धोखेबाजी और दूसरी लड़कियों से संबंधों पर बात की, तो यश ने उसके साथ शारीरिक हिंसा की. युवती का आरोप है कि यश माफी मांगकर उसे बहलाता रहा, लेकिन इस व्यवहार से वह भावनात्मक रूप से टूट गई और उसका आत्मविश्वास कमजोर हो गया. यश ने उसे आर्थिक और मानसिक रूप से खुद पर निर्भर कर लिया था.

पीड़िता ने यह भी बताया था कि वह लंबे समय तक डिप्रेशन में रही और उसे इलाज भी करवाना पड़ा, लेकिन सामान्य जिंदगी जीना मुश्किल हो गया था. उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश भी की क्योंकि वह मानसिक पीड़ा नहीं झेल पा रही थी. युवती ने एफआईआर में यह भी लिखा था कि उसे पता चला कि यश उसके साथ रहते हुए अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्ते में थे, जिससे उसे गहरा मानसिक आघात लगा और वह पूरी तरह टूट गई. उसने यह भी दावा किया कि उसके पास अपने रिश्ते को दिखाने के लिए आवश्यक साक्ष्य (चैट, वीडियो, कॉल, फोटो) भी हैं और वह उन्हें दिखाने के लिए तैयार है.

पहले भी विवादों में रहे हैं यश दयाल

यश दयाल का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है. दो साल पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर उन्होंने तुरंत स्टोरी डिलीट कर दी थी. बाद में दयाल ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी पोस्ट की गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद उन्हें पोस्ट नहीं किया था.

IPL में शानदार रहा है यश दयाल का सफर

यश दयाल IPL में अपनी तेज गेंदबाजी और विविधता (वैरिएशंस) के लिए जाने जाते हैं. प्रयागराज के रहने वाले दयाल नई गेंद और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उन्होंने IPL में अब तक 43 विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि दयाल 2 अलग-अलग टीमों से IPL टाइटल जीत चुके हैं.

  • 2022 में: वे गुजरात टाइटंस की ओर से पहली बार IPL चैंपियन बने, जब गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया था.
  • 2025 में: वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से दूसरी बार IPL चैंपियन बने, जब बेंगलुरु ने पंजाब को 6 रन से हराकर खिताब जीता था.

यश दयाल पहली बार 2023 में तब ज्यादा चर्चा में आए थे, जब KKR के रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर कोलकाता को जीत दिलाई थी. 27 साल के यश ने 2022 में गुजरात की ओर से IPL डेब्यू किया था. तब उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था. 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दयाल को अपने खेमे में शामिल किया था. तब दयाल ने 15 विकेट झटके थे, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी का वह महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था, जो उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लिया था. उसी विकेट की बदौलत RCB ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उस विकेट का इनाम यश दयाल को मेगा ऑक्शन में मिला, जब उन्हें RCB ने ₹5 करोड़ में रिटेन कर लिया. 2025 के 15 मैचों में 9.72 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए दयाल ने 13 विकेट लिए.

Next Story