
World Earth Day2022: किस देश में हैं सबसे ज़्यादा जंगल और कहां सबसे कम, भारत कौन से स्थान पर है

World Earth Day 2022: विश्व पृथ्वी दिवस एक ऐसा दिन जिसे हर कोई ऐसे इग्नोर करता है कि यह खास दिन किसी के लिए मायने ही नहीं रखता, जैसे इंसान इस धरती को नुकसान पहुंचाते वक्त पृथ्वी के भविष्य और जीवन के बारे में बिलकुल नहीं सोचता वैसे ही पृथ्वी के लिए चुने गए 22 अप्रैल के दिन को भी बहुत लोग नहीं जानते। 22 अप्रैल को हर साल विश्व पृथ्वी दिवस मतलब World Earth Day मनाया जाता है.
World Earth Day 2022 के दिन हम आपको बताएंगे कि दुनिया में मौजूद किस देश में सबसे ज़्यादा जंगल हैं और किस देश में सबसे कम जंगल है साथ ही यह भी जानने को मिलेगा कि दुनिया में जंगलों के मामले में भारत किस स्थान पर है
सबसे ज़्यादा जंगली इलाके वाले देश (Countries with the most Forest areas)
1. Russia Forest Land Area
रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है, यह बर्फीला भी और यहीं सबसे ज़्यादा जंगल भी है. साल 2015 के रिकॉर्ड के अनुसार रूस में कुल वन क्षेत्र (Forest area in Russia) 855 मिलियन हेक्टेयर से ज़्यादा है. मतलब रूस के कुल क्षेत्रफ़ल का 45% हिस्सा जंगलों से भरा पड़ा है. ऐसा नहीं है कि 5 सालों में रूस का जंगली एरिया कम हो गया है बल्कि यह बढ़कर 81,49,300 वर्ग किलोमीटर हो गया है जो कुल जमीन का 49.40% है मतलब आधा रूस जंगल है.
2. Canada Forest Land Area
कनाडा के जंगल 49,16,438 किलोमीटर में फैले हुए हैं मतलब कनाडा देश की जमीन के 49.24 हिस्से में सिर्फ जंगल है
3. Brazil Forest Land Area
ब्राजील के जंगल वर्ल्ड फेमस हैं, जहां 47,76,980 वर्ग किलोमीटर में सिर्फ जंगल है. जो ब्राजील की जमीन का कुल 56.10% हिस्सा है. मतलब ब्राजील में इंसानी बस्ती से ज़्यादा जंगल हैं
4. USA Forest Land Area
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में 32,00,950 वर्ग किलोमीटर में जंगल फैले हैं जो US की जमीन का 33.84% भाग है
5. China Forest Land Area
चीन अपने जंगलों की अच्छी तरह से हिफाजत करता है, यहां 20,83,210 वर्ग किलोमीटर में जंगल है जो चीन की जमीन का 21.83% हिस्सा है
6. Australia Forest Land Area
ऑस्ट्रेलिया की आबादी मुंबई शहर से भी कम है, लेकिन यह भारत से तीन गुना बड़ा है, ऑस्ट्रेलिया की जमीन बर्फीली, बजंर और हरियाली भरी है. 2 साल पहले जब यहां जंगलों में आग लगी थी तो 5 करोड़ जानवर मर गए थे. ऑस्ट्रेलिया में 14,70,820 वर्ग किलोमीटर में जंगल फैले हैं जो देश की जमीन का 19.90% हिस्सा है
7. Democratic Republic of the Congo Forest Land Area
कांगों में 11,72,704 वर्ग किलोमीटर में जंगल फैले हैं जो देश के 50% जमीन में है, मतलब आधा देश जंगल से भरा हुआ है
8. Argentina Forest Land Area
अर्जेंटीना एक छोटा देश है फिर भी यहां 9,45,336 वर्ग किमी में जंगल है जो देश का 34% हिस्सा है
9. Indonesia Forest Land Area
इंडोनेशिया के लोग जंगलों और वन्य प्राणियों की हिफाजत करते हैं, क्योंकि ज़्यादातर लोग जंगलों पर आश्रित हैं. यहां 8,84,950 वर्ग किमी तक जंगल फैले हैं जो देश की 46.46% जमीन का हिस्सा है
10. India Forest Land Area
भारत में लोग जंगलों की बचाने के लिए मुहीम तो चलाते हैं लेकिन बचाने वालों से ज़्यादा काटने वाले मौजूद हैं. चाहे जंगल माफिया हो या सरकार अपने स्वार्थ के लिए लोग जंगलों को काटते जा रहे हैं. इस लिस्ट में भारत को आखिरी स्थान देना अच्छा तो नहीं लगता लेकिन सच्चाई यही है. भारत में 8,02,088 वर्ग किलोमीटर में जंगल है जो भारत की जमीन का 23.68% हिस्सा है.
दुनिया के सबसे कम जंगली इलाके वाले देश (Countries with the world's least forested areas)
1. Monaco Forest Land Area
दुनिया की सबसे घनी आबादी वाले देश में जंगली जमीन 0% है. यहां कोई वन क्षेत्र नहीं है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में 21.158 लोग रहते हैं.
2. Kiribati Forest Land Area
किरबाती में सिर्फ 2% हिस्सा हरा भरा है
3. Bangladesh Forest Land Area
बांग्लादेश दुनिया में सबसे कम जंगल वाला देश है, जहां सिर्फ देश का 11.2% हिस्सा जंगल का है जो भारत, मंगोलिया और पाकिस्तान के बाद सबसे कम है
4. Pakistan Forest Land Area
पाकिस्तान में देश की जमीन का कुल 1.9% हिस्सा ही जंगली है. पाकिस्तान ने साल 1990 से 2010 के बीच इतनी अंधाधुन कटाई की के 8,40,000 हेक्टेयर जंगल खत्म हो गए. हर साल यहां 42000 हेक्टेयर जंगल काट दिए जाते हैं
5. 0% Forest Land Area Countries
कतर, इजिप्ट, लीबिया, नाउरू, आइसलैंड, कुवैत, अलजीरिया और सऊदी अरब जैसे देशों में फारेस्ट लैंड का भाग 0% है
संदेश- जंगल के बिना जीवन संभव नहीं है, इस पृथ्वी में जितना हक इंसानों का है उतना ही जंगल में रहने वाले और इस दुनिया में रहने वाले हर एक प्राणी है. इसी लिए जंगल को कटने से रोकें, विरोध करें, World Earth Day के दिन जंगल बचाने की शपथ लें।




