राष्ट्रीय

Will Smith With Sadhguru: भारत आए Hollywood एक्टर विल स्मिथ, सद्गुरु से लेंगे आध्यात्मिक ज्ञान

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
23 April 2022 4:43 PM IST
Updated: 2022-04-23 11:14:38
Will Smith With Sadhguru: भारत आए Hollywood एक्टर विल स्मिथ, सद्गुरु से लेंगे आध्यात्मिक ज्ञान
x
Will Smith With Sadhguru: ऑस्कर्स अवार्ड 2022 में कॉमेडियन को थप्पड़ मारने के बाद कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे विल स्मिथ को अब शांति की तलाश है

Will Smith With Sadhguru: ऑस्कर्स अवार्ड 2022 में कॉमेडियन और अवार्ड शो के होस्ट क्रिस रॉक को सरेआम थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ भारत आए हैं. थप्पड़ वाली कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उन्हें Hollywood से बॉयकॉट करने की बातें चल रही हैं और वहीं अपनी पत्नी जेड़ा पिंकेट स्मिथ से उनकी अनबन चल रही है जबकि उन्होंने कॉमेडियन को अपनी पत्नी के कारण ही झापड़ मारा था. खैर टेंशन भरी जिंदगी में थोड़ा सुकून और आध्यात्मिक ज्ञान लेने के लिए विल स्मिथ सद्गुरु जग्गी वासुदेव के पास गए हैं.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव से स्मिथ का पुराना नाता है, जब सद्गुरु बाइक से अमेरिकन राइड पर गए थे तब वह विल स्मिथ के घर भी गए थे, वहीं पहले भी भारत आकर स्मिथ सद्गुरु से मिल चुके हैं. विल काफी आध्यात्मिक हैं और भारतीय अध्यात्म से जुड़े हुए हैं. कुछ दिन तक विल सद्गुरु के साथ रहकर अध्यात्म का ज्ञान लेने के लिए भारत आए हैं.

विल स्मिथ के साथ कुछ भी सही नहीं हो रहा है

जिस जाडा पिंकेट स्मिथ के कारण विल ने ऑस्कर में कॉमेडियन को थप्पड़ मारा था अब उसी मुद्दे को लेकर उनकी पत्नी विल से तलाक लेना चाहती हैं. जब से ऑस्कर में थप्पड़ कांड हुआ है तभी से बीच बातचीत बंद है. विल ने हमेशा ने अपने परिवार को बांधे रखने की कोशिश की है लेकिन उनकी पत्नी ने शादीशुदा रहते कई बार दूसरे एक्टर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. और इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है. ये सब जानते हुए भी विल ने अपनी पत्नी को स्वीकार किया लेकिन अब जाडा स्मिथ विल पर तलाक लेने के लिए दबाव बना रही हैं.

थप्पड़ कांड के बाद विल ने सरेआम माफ़ी भी मांगी थी लेकिन उन्हें ऑस्कर असोशिएशन ने 10 साल के लिए बैन कर दिया, उन्हें अब फिल्मों से बॉयकॉट करने की भी चर्चा है और तलाक की नौबत आ गई है. ऐसे में सही फैसला करने और अपने जीवन में शांति लाने के लिए विल ने भारत आकर सदगरु के साथ आध्यात्मिक ज्ञान लेने की सोची है।


Next Story