राष्ट्रीय

Why Millionaires Leaving India: इस साल 8000 करोड़पति लोगों ने छोड़ दिया भारत

Why Millionaires Leaving India: इस साल 8000 करोड़पति लोगों ने छोड़ दिया भारत
x
8000 millionaires left India this year: करोड़पति लोग आखिर भारत क्यों छोड़ रहे हैं? भारत दुनिया का तीसरा देश है जहां सबसे ज़्यादा लोग देश छोड़कर जा रहे हैं

Why Millionaires Leaving India: करोड़पति लोग भारत छोड़कर जा रहे हैं. भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां सबसे ज़्यादा करोड़पति लोग पलायन कर रहे हैं. पहले नंबर पर रूस और दूसरे स्थान में चीन है और इन दोनों देशों के बाद भारत का स्थान है. इंडिया छोड़कर दूसरे देशों में बस रहे लोग भारत की टेंसन बढ़ा रहे हैं

भारत में करोड़पति लोगों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन जो लोग करोड़पति बन रहे हैं वो इंडिया छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो रहे हैं. हेनले एंड पार्टनर्स (Henley And Partners) की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ इस साल यानी 2022 में अबतक 8 हज़ार करोड़पति लोगों ने भारत को छोड़ दूसरे देशों की नागरिक ले ली है. वह कारोबार इंडिया में कर रहे हैं लेकिन इंडिया में रहना नहीं चाहते.

पलायन के मामले में भारत का तीसरा स्थान

रिपोर्ट कहती है कि भारत छोड़कर विदेश में बसने वाले अमीरों की संख्या बढ़ती जा रहे है. इसी के साथ भारत उन टॉप 3 देशों में शामिल हो गया है जहां के करोड़पति नागरिक देश छोड़कर विदेश में सेटल हो रहे हैं. इस साल 15000 रूसी करोड़पतियों ने रूस छोड़ दूसरे देश में अपना ठिकाना बना लिया है. यह संख्या यूक्रेन में हुए हमले के बाद बढ़ी है. उधर 10 हज़ार चीनी नागरिक चीन छोड़कर दूसरे देशों में शिफ्ट हो गए हैं. जबकि भारत में देश छोड़कर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या 8 हज़ार हो गई है.

न सिर्फ इन तीन देश बल्कि हांगकांग, ASR, यूक्रेन, ब्राजील, मैक्सिको, ब्रिटेन और सऊदी अरब के लोग भी पलायन कर रहे हैं. कहा गया है कि यूक्रेन के 42% करोड़पति लोग देश छोड़कर जाने वाले हैं

भारत और अन्य देश से पलायन करने वाले लोगों की पहली पसंद। ऑस्ट्रेलिया, UAE, सिंगापोर और USA है. इसके अलावा फ़िनलैंड, डेनमार्क और कनाडा में लोग अपना देश छोड़कर यहां रहना पसंद कर रहे हैं.


Next Story