
कौन हैं Vaibhav Taneja? मस्क की टेस्ला में दूसरी सबसे ऊंची पोस्ट पर पहुंचे, IIT नहीं यहां से की पढ़ाई

Vaibhav Taneja Biography In Hindi: वैभव तनेजा भारतीय मूल के निवासी हैं। Vaibhav Taneja को टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी CFO बनाया गया है। कंपनी के पिछले वित्त प्रमुख जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई। टेस्ला द्वारा शेयर बाजार को यह जानकारी प्रदान की गई।
Vaibhav Taneja CFO America Company: सीएफओ हैं वैभव
वैभव तनेजा 45 वर्ष को शुक्रवार को अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीएफओ बनाया गया। वह कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी CAO की भूमिका भी निभाते रहेंगे। एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ किरखोर्न के 13 वर्ष के कार्यकाल को कंपनी ने जबर्दस्त विस्तार और वृद्धि का दौर बताया। तनेजा मार्च 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में काम कर रहे हैं। वह इसके पूर्व प्राइस वाटर हाउसकूपर्स में भी काम कर चुके हैं। तनेजा अब टेस्ला में नंबर-2 की पोजिशन पर आ गए हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ कॉसर्म में स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से ली है।
Vaibhav Taneja Important Facts: वैभव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद वर्ष 1996 में वैभव तनेजा ने सबसे पहले प्राइम वॉटर हाउस कूपर्स के साथ काम प्रारंभ किया। तनेजा ने भारतीय ऑफिस में ज्वाइनिंग की। इसके बाद उनको यूएस ऑफिस में रीलोकेट कर दिया गया। वर्ष 2017 में उन्होंने टेस्ला जॉइन की। इसके पूर्व वह टेस्ला की ही सहायक कंपनी सोलर सिटी में काम कर रहे थे। वर्ष 2016 में इस कंपनी का अधिग्रहण टेस्ला में किया था। जहां पर वैभव तनेजा पहले वाइस प्रेजिडेंट के रूप में कार्य किया। कंपनी अधिग्रहण के बाद तनेजा को कॉर्पोरेट कंट्रोलर बना दिया गया। इन दोनों कंपनियों की अकाउंटिंग टीम का सफलतापूर्वक विलय कर दिया था। तनेजा को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक वर्ष 2021 में नियुक्त किया गया था। वैभव तनेजा ने कंपनी के पूर्व सीएफओ दीपक आहुजा और जॅचरी किरखोर्न के साथ कार्य किया है। इस दौरान उनके द्वारा कंपनी के तिमाही नतीजे और यूएस व अंतर्राष्ट्रीय कंट्रोलरशिप पर करीब से नजर बनाए रखी।




