राष्ट्रीय

Who Killed Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसे वाला की हत्या किसने की

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 May 2022 7:19 PM IST
Updated: 2023-03-27 06:45:53
Who Killed Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसे वाला की हत्या किसने की
x
#RIPSidhuMooseWala, Who Killed Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई है

सिद्धू मूसे वाला की हत्या: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना तब हुई है जब वह अपने तीन और साथियों से साथ मनसा जिले की तरफ अपनी थार से जा रहे थे, उनपर हमला तब हुआ है जब पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड्स को एक दिन पहले हटा दिया था. सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा पंहुचा है

सिद्धू मूसेवाला की उम्र सिर्फ 29 साल थी, कम उम्र में उन्होंने बहुत शोहरत कमा ली थी, सिद्धू मनसा डिस्ट्रिक के ही रहने वाले थे, ग्रेजुएशन के बाद सिद्धू कनाडा चले गए थे. सिद्धू मूसेवाला हमेशा से अपने गानों और गन्स को लेकर विवाद में रहे हैं. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थी.

सिद्धू मूसे वाला हमेशा से विवादों में रहे हैं,उन्होंने अपने एक गाने में AK 47 का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने की:

सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने की इसकी जाँच शुरू हो गई है, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस कठघरे के दायरे में आ गई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या तब हुई जब वो अपने दोस्तों के साथ मनसा से गुजर रहे थे और खुद ही ड्राइव कर रहे थे.

Sidhu Moose Wala Firing Video

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का वीडियो इंटरनेट में वायरल होने लगा है, उनके शरीर में कई गोलियां लगी हैं, डॉक्टर्स ने बताया है कि जब उन्हें गोली लगने के बाद अस्पातल ले जाया गया था तबतक वो मर चुके थे

#RIPSidhuMooseWala

Next Story