
कौन हैं डॉ वी अनंत नागेश्वरन जो देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार बन गए हैं

Who is dr V Ananth Nageswaran: बजट 2022-23 के आने थे ठीक पहले भारत सरकार ने डॉ.वी अनंत नागेश्वरन को देश का मुख्य आर्थिक सलाहकार बना दिया है। डॉ. नागेश्वरन इससे पहले 2 साल तक देश के पीएम नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक एडवाइज़री काउंसिल में पार्ट-टाइम मेंबर रह चुके हैं. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने उन्हें चीफ इकोनॉमिक एडवाइज़र ( Chief Economic Adviser) बना दिया है। और उन्होंने अपना प्रभार भी संभाल लिया है।
डॉ. नागेश्वरन की चर्चा इस लिए भी हो रही है क्योंकी सरकार ने Union Budget 2022 को पेश करने के ठीक 2 दिन पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद से केवी सुब्रमण्यम को हटा कर वी अनंत को दे दिया है। दरअसल केवी सुब्रमण्यम का कार्यकाल समाप्त हो गया है वो पिछले 3 साल से देश के CEA रहे हैं। कई दिनों से यह पोस्ट खाली थी जिसपर अब वी अनंत नागेश्वरन बैठेंगे।
कौन है डॉ.वी अनंत नागेश्वरन (Who is dr. V Ananth Nageswaran)
डॉ. नागेश्वरन ने साल 1985 में IIM अहमदाबाद से MBA और 1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसाचुसेट्स से फाइनेंस विषय में PHD की थी। इसके बाद स्विज़रलैंड में उन्होंने प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट संस्थानों के लिए रिसर्च वर्क में अहम भूमिका अदा की है। वह क्रेडिट सुइज एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के एक्सिक्यूटिव भी यह चुके हैं. डॉ. वी अनंत IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के डीन भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वह KERA यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।
मोदी के साथ भी 2 साल तक काम किया
डॉ.वी अनंत नागेश्वरन ने सिंगापोर के कई बिज़नेस स्कूल में अध्यापन किया है, बिज़नेस और अर्थशात्र से जुडी कई किताबें भी प्रकाशित की हैं। साल 2019 अक्टूबर में उन्हें देश के पीएम नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक एडवाइज़र काउन्सिल में पार्ट टाइम मेंबर चुना गया था। वो करीब 2 साल तक यहीं काम करते रहे। अब डॉ.वी अनंत नागेश्वरन देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार बन गए हैं।




