राष्ट्रीय

इनाम में मिले जूसर मिक्सर को लात मारने वाला बॉडी बिल्डर कौन है, कहां रहता है और उसने ऐसा किया क्यों? सब पता चल गया

इनाम में मिले जूसर मिक्सर को लात मारने वाला बॉडी बिल्डर कौन है, कहां रहता है और उसने ऐसा किया क्यों? सब पता चल गया
x
Who is the bodybuilder who kicked the prized juicer mixer: कुछ लोग इसे भारत का वीडियो बता रहे हैं और कह रहे हैं कि बॉडी बिल्डर को उसकी जाति को लेकर अपमानित किया गया था

Who is the bodybuilder who kicked the prize juicer mixer: सोशल मिडिया में एक बॉडीबिल्डर का वीडियो भयंकर वायरल हुआ है. इसमें वूल्वरीन (Wolverine) जैसी दाढ़ी रखे हुए एक हट्टा-कट्टा बॉडी बिल्डर स्टेज में आकर पहले तो मेडल लेता है, उसके बाद उसे इनाम में जूसर मिक्सर मिलता है. इतने में पीछे से एक कोट पहना हुआ आदमी उसे टोकता है और बाद में वो बॉडी बिल्डर इनाम में मिले जूसर मिक्सर को फुटबॉल की तरह लात मारते हुए निकल जाता है.

अब इधर जनता परेशान है कि इनाम को लात मारने वाला बॉडी बिल्डर कौन है? उसने ऐसा क्यों किया? और कुछ चपडगंजु टाइप के ऐसे भी लोग हैं जो भोले लोगों का फायदा उठाकर अपना अलग प्रोपेगेंडा चलाए जा रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि यह बॉडी बिल्डर एक पिछड़ी जाति का है इसी लिए ऊंची जाति वाले ने इसके साथ दुर्व्यवहार किया इसी लिए इसने मिक्सर जूसर को लात मारते हुए अपने स्वाभिमान की रक्षा कर ली 'जय भीम जय मीम' ये अफवाह All India Ambedkrite Social Worker Fedration फैला रहा है. और लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं.


बता दें कि ना तो ये बॉडी बिल्डर कोई पिछड़ी जाति का, ना इसके साथ किसी ने जात-पात की और ना ही ये इंडिया का है. तो जो लोग इसे जातपात से जोड़कर देख रहे हैं और कुछ भी अफवाह फैलाए जा रहे हैं उन्हें जरा ये न्यूज़ पढ़ा देना

जूसर मिक्सर में लात मारने वाला बॉडी बिल्डर कौन है

Who is the bodybuilder kicking in the juicer mixer: एक यूट्यूब चैनल है Fit Tanvir उसी में इस घटना का पूरा वीडियो मिल जाता है. जिसे 23 दिसंबर को अपलोड किया गया था. उसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि 'बीते दिनों बांग्लादेश में हुई 170+ सेमी मेंस फिजिक कॉम्पिटिशन 2022 में जाहिद हुसैन शुवो (Zahid Hussain Shuvo) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया'

बॉडी बिल्डर जाहिद हुसैन शुवो सेकेंड आया इसी लिए वह नाराज हो गया था. लेकिन वह पहले अपना गुस्सा इस तरह जाहिर नहीं करने वाला था. उसे लगा था कि उसके साथ पर्शिअलिटी हुई है. फिर भी वह अपनी सेकेंड रेंक वाला इनाम लेने चला गया था

तो लात क्यों मारी?

दरअसल वीडियो में दिखाई देता है कि जाहिद हुसैन शुवो इनाम लेने के बाद मंच में आगे बढ़ता है, तभी पीछे से एक आदमी उसे रोकता है और मंच से बाहर जाने के लिए कहता है. उस आदमी ने जाहिद हुसैन शुवो को भरे मंच में बेज्जत कर दिया था. बॉडी बिल्डर स्पीच देना चाहता था जो उसे नहीं करने दिया गया। इसी लिए वह आग बबूला हो गया और अपने इनाम को ऐसी लात मारी की वह फुटबॉल की तरह उड़ गया.

इस घटना के बाद जाहिद हुसैन शुवो खूब वायरल हो रहा है. लोग उसके इस कदम की प्रसंशा कर रहे हैं. लेकिन भीम मीम वाले इसमें जूठी कहानी रचकर लोगों को बरगलाने का काम का रहे हैं.

ये रहा पूरा वीडियो



Next Story