राष्ट्रीय

CDS Bipin Rawat के साथ और कौन-कौन हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए

CDS Bipin Rawat के साथ और कौन-कौन हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए
x
Tamil Nadu Helicopter Crash Martyr List: देश के लिए 8 दिसंबर का दिन बहुत काला था, देश ने 13 अफसरों को खो दिया

IAF Helicopter Crash Martyr List In Hindi: 8 दिसंबर का दिन भारत के लिए बहुत काला था।, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अफसर शहीद हो गए। देश को इस घटना से गहरा सदमा पंहुचा है। इसराइल, रूस, अमेरिका सहित भारत के करीबी देशों ने इस घटना पर अफ़सोस जताया है। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित विपक्ष के नेताओं ने ट्वीट करते हुए दुःख जताया है। इस घटना की अब उच्चस्तरीय जाँच होनी है और हेलीकाप्टर में मौजूद ब्लैकबॉक्स में हुई रिकॉर्डिंग से भी यह पता चल जाएगा की आखिर ऐसा क्या हुआ था कि देश का सबसे सुरक्षित IAF हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

देश ने कितने सैन्य अफसर खो दिए (Officers Died In Coonoor Helicopter Crash)

1.जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat)


जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को 2020 में देश का देश का पहला कमांडिंग डिफेंस स्टाफ बनाया गया था. शहीद जनरल बिपिन रावत साल 1978 से भारतीय सेना में रह कर देश की सेवा कर रहे थे। उनके स्क्वाड ऑफ़ ऑनर जैसे कई सैन्य सम्मानों से नवाजा गया है। बिपिन रावत का शहीद होना देश के लिए अपूर्ण छति है। चीन से सीधा लोहा लेने, पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों का खात्मा करने सहित एंटी टेररिज्म स्क्वाड के कमांडर रह चुके बिपिन यादव ने कई लड़ाई लड़ी।

2. मधुरिका रावत (Madhurika Rawat)


CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की पत्नी मधुरिका सिंह (Madhurika Singh) आर्मी वाइव्स वेलफेयर (Army Wives Welfare) की अध्यक्ष थीं, वह सेना के जवानों की पत्नी और बच्चों की भलाई के लिए काम करती थीं। AWWA भारत के सबसे बड़े NGO में से एक है। मधुलिका रावत कई कल्याणकारी कार्यक्रमों और अभियानों का हिस्सा रही हैं जो वीर नारियों (सेना की विधवाओं) और दिव्यांग बच्चों की सहायता करती हैं। हेलीकाप्टर में वो भी सवार थीं और दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गई।

3. ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट) (Brigadier Lakhbinder Singh Lidder)


शहीद ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर (Brigadier Lakhbinder Singh Lidder) को टोनी कहकर बुलाया जाता था। शहीद लिड्डर CDS बिपिन रावत के डिफेंस एडवाइज़र थे। हेलीकाप्टर दुर्घटना में वो भी अन्य अधिकारीयों के साथ शहीद हो गए।

4.विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan)


CRD पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) MI17V5 हेलीकाप्टर के पायलट थे, उस वक़्त जब हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वो ही मेन पायलट थे। शहीद पृत्वी सिंह चौहान 109 वीं हेलीकाप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।

5. ल्यूटेनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lieutenant Colonel Harjinder Singh)


शहीद ल्यूटेनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lieutenant Colonel Harjinder Singh) CDS बिपिन रावत के क्रू में स्टाफ ऑफिसर थे। वो बहुत बहादुर अफसर थे, हेलीकाप्टर क्रैश में वो शहीद हो गए।

6. हवालदार सतपाल राय (Satpal Rai)


शहीद हलवदार सतपाल राय (Satpal Rai) CDS बिपिन रावत की टीम में बतौर पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर थे। MI17V5 हेलीकाप्टर के क्रैश होने पर वह शहीद हो गए।

7. नाइक गुरसेवक सिंह (
Naik Gursewak Singh)


शहीद नाइक गुरसेवक सिंह (Naik Gursewak Singh) भी तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद हो गए। वो 9 वीं पैरा एसएफ के अफसर थे। और शहीद CDS बिपिन रावत के स्टाफ में पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर थे।

8 .नाइक जीतेन्दर कुमार (Naik Jitender Kumar)


नाइक जीतेन्दर कुमार (Naik Jitender Kumar) भी उस दिल देहला देने वाली घटना में शहीद हो गए वो 3 पैरा एसएफ से थे और जनरल बिपिन रावत के क्रू में बतौर पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर थे।

9. लांस नाइक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar)


शहीद लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar) CDS जनरल बिपिन रावत की टीम में पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर थे। MI17V5 हेलीकाप्टर में वो भी मौजूद थे।

10. लांस नाइक बी.साई तेजा (Lance Naik b.Sai Teja)


शहीद लांस नाइक बी.साई (Lance Naik b.Sai Teja) भी इस हादसे में शहीद हो गए, वो एक होनहार और जबरजस्त सैन्य अफसर थे।

11. स्क्वाडन लीडर कुलदीप सिंह (
Squadron Leader Kuldeep Singh)


MI17V5 हेलीकाप्टर को पीएस चौहान के साथ को पायलट के रूप में शहीद स्क्वाडन लीडर कुलदीप सिंह (Squadron Leader Kuldeep Singh) भी थे।

12 . जेडब्ल्यूओ दास (JWO Rana Pratap Das) और
जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए (JWO Pradeep A)


शहीद जेडब्ल्यूओ दास (JWO Rana Pratap Das) भी हेलीकाप्टर में मौजूद थे वो एक बहादुर अफसर थे, क्रू में उन्ही के साथ जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए (JWO Pradeep A) भी मौजूद थे दोनों अफसर इस दुर्घटना में शहीद हो गए हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमे 13 की मौत हो गई जबकि एक सैन्य अफसर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Officer Group Captain Varun Singh) इस दुर्घटना में बचे एक मात्र सर्वाइवर हैं।

अब अगला CDS कौन होगा (Who will be next CDS of India)


जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Chief of Army Staff General Manoj Mukund Naravane) अब देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बन गए हैं। सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी पदानुक्रम में अगले हैं। केंद्र सरकार अगले 7 दिन में देश के दूसरे कमांडिंग डिफेंस स्टाफ को चुनेगी

Next Story