
पाकिस्तान पीएम पद से इमरान खान के बेदखल होने के बाद भारत में इसका क्या असर पड़ेगा

Imran Khan Pakistan: पाकिस्तान का इतिहास रहा है आज तक कोई प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. वर्तमान पाकी पीएम इमरान के साथ भी वही हो रहा है. इमरान की पार्टी के सांसदों ने समर्थन से अपने हाथ खींच लिए हैं और पाकिस्तानी सेना सहित ख़ुफ़िया एजेंसी भी इमरान खान के खिलाफ हो गई है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में इमरान खान को इस्तीफा देना ही होगा। पाकिस्तान में इमरान खान का सत्ता से बेदखल होने के बाद इसका कुछ असर भारत में भी देखने को मिलेगा। बस एक चीज़ नहीं बदलेगी वो है पाकिस्तानी सेना और सरकार की भारत के प्रति नफरत भरी सोच.
इमरान खान के हटने के बाद भारत पर क्या असर पड़ेगा
1. पाकिस्तान की सरकार हो या विपक्ष जो भी सत्ता में रहता है उसे वहां की आर्मी को खुश करना पड़ता है। ऐसे में कोई पार्टी चाहकर भी भारत से शांति की बातें नहीं कर सकती। क्योंकी पाकी आर्मी भारत को अपना दुश्मन मानती है भले ही वहां की अवाम को पाकिस्तान से ज़्यादा अच्छा भारत लगता हो.
2. इमरान खान के हटने के बाद हालात अच्छे होने का कोई चांस नहीं है. क्योंकी जो भी सत्ता में आएगा उसपर पाकिस्तानी सेना का दवाब रहेगा
3. इमरान खान का कार्यकाल पूरा तो नहीं हुआ लेकिन पीएम पद के दिन जरूर पूरे हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को दिए भाषण में भारत की खूब तारीफ की है और कहा है कि मैं भारत के कभी खिलाफ नहीं था. इसका मतलब इमरान की सत्ता में जो भी सरहदी हमले हुए हैं वो इमरान के कहने पर नहीं खुद पाकिस्तानी आर्मी
4. पाकिस्तान में चाहे किसी की भी सरकार बन जाए, भारत से रिश्ते सुधरने के आसार उतने ही हैं जितने पाकिस्तान के सुधरने के.




