राष्ट्रीय

वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल के मध्य चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, भोपाल मंडल के इन स्टेशनों पर भी होंगे स्टॉप्स

वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल के मध्य चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, भोपाल मंडल के इन स्टेशनों पर भी होंगे स्टॉप्स
x
Varanasi Gandhinagar Capital Express Train News / वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन न्यूज़ : भारतीय रेल (Indian Railways) प्रशासन द्वारा वाराणसी (Varanasi) से गांधीनगर कैपिटल (Gandhinagar Capital) की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी वाराणसी गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Circle) के बीना (Bina) एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Sant Hirdaram Nagar station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

Varanasi Gandhinagar Capital Express Train News: भारतीय रेल (Indian Railways) प्रशासन द्वारा वाराणसी (Varanasi) से गांधीनगर कैपिटल (Gandhinagar Capital) की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी वाराणसी गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Circle) के बीना (Bina) एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Sant Hirdaram Nagar station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

इस तारीख़ से चलेगी ट्रैन

22467 वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (22467 Varanasi - Gandhinagar Capital Weekly Exprss Train) 21 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रति बुधवार को वाराणसी स्टेशन (Varanasi Station) से 15.15 बजे प्रस्थान कर 4.50 बजे संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar station) पहुँचेगी एवं 15.20 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन (Gandhinagar Capital Station) पहुंचेगी। इसी प्रकार 22468 गांधीनगर कैपिटल वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (22468 Gandhinagar Capita - Varanasi Weekly Exprss Train) 22 जुलाई को 2021 से आगामी सूचना तक प्रति गुरुवार को गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.05 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी एवं 23.30 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित (air conditioned) प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर डी सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉप्स

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story