
Weather Report : Yaas Cyclone का खतरा बढ़ा, 74 ट्रेनें रद्द

Weather Report : Yaas Cyclone का खतरा बढ़ा, 74 ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ताउ ते की तबाही के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में Cyclone Yaas का खतरा मंडराने लगा है। बंगाल की खाड़ी में उठने वाला तूफान यास ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है, 24 मई तक यह तूफान में तब्दील हो सकता है। हालात को लेकर नौसेना और आपदा प्रबंधन तैयारी में जुटा है। ओडिशा और बंगाल में आठ 8 बाढ़ राहत दल और 4 गोताखोर दलों को तैनात किया गया है। वहीं रेलवे ने बंगाल की तरफ जाने वाली 74 रेलगाडिय़ों को रद्द करने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि बंगाल सरकार (Government of Bengal) भी अलर्ट मोड में है। राज्य सचिवालय नवान्न में एक कंट्रोल रूम खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले साल आए सुपर साइक्लोन एम्फन (Super Cyclone Amphan) की तरह ही यास के समय भी इस कंट्रोल रूम में बैठकर तूफान वाले इलाकों पर नजर रखेंगी।
बंगाल कमेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिलों में विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं, जहां साइलोन का सबसे ज्यादा असर पडऩे की आशंका है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। जो मछुआरे पहले ही मछलियां पकडऩे समुद्र में जा चुके हैं, उनसे संपर्क कर सोमवार सुबह तक लौट आने को कहा गया है। समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को वहां से हटाने की तैयारी है।




