
Weather Alert : भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ ले जरूरी खबर

Weather Alert : भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ ले जरूरी खबर
Weather Alert :अरब सागर से उठा तूफान ताऊ ते गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ गया। यह तूफान जिन राज्यों से गुजरा, वहां तो तबाही मचाई ही है। वहीं इसके असर से दूसरे राज्यों का मौसम भी बदल गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर और भोपाल में तेज बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
कई राज्यों में तेज गर्मी वाले मई में आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि ताऊ ते तूफान के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होगी।
दक्षिणी राजस्थान में हो रही भारी बारिश
आईएमडी के रीजनल मेटियोरोलिजकल सेंटर के हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि चक्रवात की वजह से दक्षिणी राजस्थान में बारिश हो रही है। अब यह उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है।
बुधवार को ताऊ ते राजस्थान से हरियाणा तक फैलेगा। इसके कारण, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की बारिश होगी। दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है।




