राष्ट्रीय

एक रात में बदल गए 14 जिलों के IAS अधिकारी, फटफट से चेक करें लिस्ट, कहीं आपके जिले के तो नहीं बदले DM

up ias transfer news
x
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 जिलों के जिला अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।

Uttar Pradesh IAS Transfer List : योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 14 आईएएस अधिकारीयों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए हैं। सरकार ने अचानक यह फैसला क्यों लिया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

UP IAS Transfer List

  • बाराबंकी के डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह (Barabanki DM Dr Adarsh ​​Singh) को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है।
  • डीएम मंगला प्रसाद सिंह (DM Mangala Prasad Singh) को हरदोई भेजा गया है।
  • गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को डीएम संतकबीरनगर (DM Sant Kabirnagar) का पद दिया गया है।
  • भदोही की जिलाधिकारी (Bhadohi DM) आर्यका अखौरी (Aryaka Akhouri) को डीएम गाजीपुर बनाया गया है।
  • हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश सिंह (Hardoi DM Avinash Singh) को डीएम बाराबंकी (DM Barabanki) बनाया गया है।
  • संतकबीरनगर की डीएम दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है।
  • मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल (Mathura DM Navneet Singh Chahal)को डीएम आगरा (DM Agra) बनाया गया है।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को जिलाधिकारी चंदौली नियुक्त किया गया है.
  • पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को डीएम मथुरा (Mathura New DM Pulkit Khare) बनाया गया है।
  • मीरजापुर के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को जिलाधिकारी पीलीभीत (New Pilibhit DM) बनाया गया है।
  • लीगढ़ नगर निगम के आयुक्त गौरांग राठी को डीएम भदोही (Bhadohi New DM) बनाया गया है बनाया गया है।

UP IAS Transfer List Pdf Download:



Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story