राष्ट्रीय

Ukraine Russia War End: रूस और यूक्रेन की जंग ख़त्म होने वाली है! पुतिन ने जारी की जंग के अंत की तारिख

Ukraine Russia War End: रूस और यूक्रेन की जंग ख़त्म होने वाली है! पुतिन ने जारी की जंग के अंत की तारिख
x
Ukraine Russia War End: पुतिन ने अपने सैनिकों को एक सीक्रेट मैसेज भेजा था जिसमे जंग के अंत की तारिख कोड में लिखी गई थी

Ukraine Russia War End: बीतें एक महीने से रूस यूक्रेन में हमला किए जा रहा है, दुनिया भर के देशों द्वारा पाबंदियां लगाए जाने के बाद भी रूस ने हमला करना नहीं रोका लेकिन अब दोनों देशों के बीच चल रही जंग ख़त्म होने के आसार नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन ने जंग ख़त्म करने की तारिख जारी कर दी है. व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैनकों को एक सीक्रेट कोड भेजा था जिसमे युद्ध समाप्ति की तारिख लिखी गई है।

यूक्रेन के कई शहरों में रूस का कब्ज़ा हो गया है, कुछ इलाकों के हालत ऐसे हो गए हैं जहां अब कोई बचा ही नहीं है, हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है और देश छोड़कर जाने वालों की संख्या भी. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में अपना कब्ज़ा जमाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

कब खत्म होगा युद्ध

मीडया रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों को एक तरीक भेजी है और उसी तारिख तक सैनिकों को अपना टारगेट पूरा कर मिशन कम्प्लीट करना होगा। पुतिन ने अपनी सेना से कहा है कि 9 मई तक यूक्रेन में फतह हो जानी चाहिए। इसका मतलब सैनकों को किसी भी हाल में 9 मई तक युद्ध को ख़त्म करना होगा।

9 मई की तारीख ही क्यों?

असल में रूस के लिए 9 मई की तारीख इसी लिए इतनी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन रूसी नाजियों पर सोवियत संघ की जीत हुई थी. व्लादिमीर पुतिन चाहते हैं कि इसी दिन रूस का यूक्रेन में कब्ज़ा हो जाए. इस दिन रूस में राष्ट्रीय अवकाश होता है।

Next Story