राष्ट्रीय

ट्रंप की भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी: कहा- भारत को यूक्रेनियों के मरने परवाह नहीं, रूस से सस्ता तेल खरीदकर बेच रहा है

Rewa Riyasat News
4 Aug 2025 9:45 PM IST
Updated: 2025-08-04 16:20:48
ट्रंप की भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी: कहा- भारत को यूक्रेनियों के मरने परवाह नहीं, रूस से सस्ता तेल खरीदकर बेच रहा है
x
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे बेच रहा है. उन्हें यूक्रेनियों के मरने की परवाह नहीं है. ट्रंप के सलाहकार ने भी भारत को 'बेईमान' बताया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है. ट्रंप ने कहा, "भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूस के हमले से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं." इसी वजह से उन्होंने भारत पर लगने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करने की धमकी दी है. यह बयान भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है.

ट्रंप के बयानों में विरोधाभास

ट्रंप के बयानों में अक्सर विरोधाभास देखने को मिलता है. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि ऐसी खबरें हैं कि भारत ज्यादा दिन तक रूस से तेल नहीं खरीदेगा, जिसे उन्होंने 'एक अच्छा कदम' बताया था. लेकिन अब सोमवार को उन्होंने ठीक इसके विपरीत आरोप लगाया है.

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी दबाव और रूस से तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है. हालांकि, इन दावों को समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने खारिज कर दिया था और कहा था कि भारतीय कंपनियां अभी भी रूस से तेल खरीद रही हैं. ट्रंप का यह नया बयान उन अटकलों को और हवा देता है कि भारत-रूस के संबंधों को लेकर अमेरिका की नीति क्या है.

ट्रंप के सलाहकार का आरोप: 'भारत अमेरिका के साथ ईमानदारी से पेश नहीं आ रहा'

अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार स्टीफन मिलर ने भी भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में कहा कि भारत, अमेरिका के साथ ईमानदारी से पेश नहीं आ रहा है. मिलर ने कहा, "भारत खुद को हमारा करीबी देश बताता है, लेकिन इसके बावजूद वह हमारे सामानों को मंजूरी नहीं देता और अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाता है."

मिलर ने आगे कहा कि भारत, अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी का गलत फायदा उठाता है और अब रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से फंड कर रहा है. मिलर का बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका, भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर दबाव बना रहा है. मिलर ने कहा कि भारत अब चीन की तरह रूस का बड़ा ग्राहक बन गया है, जो हैरान करने वाली बात है. हालांकि, स्टीफन मिलर ने यह भी माना कि ट्रंप और मोदी के रिश्ते बेहद अच्छे रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर भारत ने संतुलन नहीं बनाया, तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं.

रूस भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर

यूक्रेन युद्ध के बाद से, रूस भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर बन गया है. भारत रूस से डिस्काउंट पर तेल खरीदकर अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता रहा है. भारत के टॉप ऑयल सप्लायर कुछ इस प्रकार हैं (बैरल प्रतिदिन में):

  • रूस: 17.8 लाख
  • इराक: 9 लाख
  • सऊदी अरब: 7 लाख
  • अमेरिका: 2.71 लाख

यह डेटा दिखाता है कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए रूस कितना महत्वपूर्ण है. अमेरिका के दबाव के बावजूद, भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता दी है.

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story