राष्ट्रीय

ट्रंप का भारत पर 25% और टैरिफ का ऐलान: अब कुल 50% शुल्क, 27 अगस्त से लागू

Rewa Riyasat News
6 Aug 2025 8:04 PM IST
ट्रंप का भारत पर 25% और टैरिफ का ऐलान: अब कुल 50% शुल्क, 27 अगस्त से लागू
x
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला रूस से तेल खरीद के कारण लिया गया है. अब भारत पर कुल 50% का शुल्क लगेगा, जो 27 अगस्त से लागू होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को इससे जुड़े एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए. यह आदेश 27 अगस्त से लागू होगा. इस नए ऐलान के बाद भारत पर कुल 50% का टैरिफ लगेगा, जिसमें 30 जुलाई को घोषित 25% टैरिफ भी शामिल है. यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव को एक नए स्तर पर ले गया है, जिसका असर भारतीय निर्यात से जुड़े कई सेक्टर्स पर पड़ सकता है.

ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ क्यों लगाया?

ट्रंप ने भारत पर यह एक्शन रूस से तेल खरीद की वजह से लिया है. उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में बेच रहा है. ट्रंप का आरोप है कि भारत इस तरह से यूक्रेन युद्ध जारी रखने में रूस की मदद कर रहा है.

ट्रंप ने आज के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में साफ शब्दों में लिखा है, "भारत सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से रूस से तेल आयात कर रही है." इसी वजह से, अमेरिका में दाखिल होने वाले भारत के सामानों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा. यह शुल्क 21 दिन बाद से लागू होगा. मार्च 2022 में अमेरिका ने रूस से तेल और उससे जुड़े उत्पादों के आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. अब ट्रंप प्रशासन ने यह पाया है कि भारत उस रूसी तेल को खरीद रहा है, जिससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है.

किन भारतीय सामानों पर नहीं लगेगा टैरिफ?

ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए इस नए टैरिफ के बावजूद, कुछ खास भारतीय सामानों पर यह शुल्क लागू नहीं होगा. अप्रैल 2025 में जारी एक आदेश में कुछ खास उत्पादों को पहले ही टैरिफ से छूट दे दी गई थी, और वे छूट अब भी जारी रहेंगी. इन सामानों में सेमीकंडक्टर्स, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव पार्ट्स, तांबा और अन्य धातु व खनिज शामिल हैं.

इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले इन सामानों पर अब भी अतिरिक्त टैरिफ लागू नहीं होगा. हालांकि, इस आदेश में यह भी बताया गया है कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी, तो राष्ट्रपति इसमें संशोधन कर सकते हैं, यानी टैरिफ की दर बदल सकते हैं या और नए प्रावधान जोड़ सकते हैं.

ट्रंप की कल की धमकी: दवाइयों पर 250% टैरिफ लगाने का भी था जिक्र

ट्रंप की कल की धमकी ने भारतीय फार्मास्युटिकल सेक्टर में भी चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने कल ही भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. ट्रंप ने सीएनबीसी (CNBC) को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर एक छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150% और फिर 250% कर देंगे.

ट्रंप ने कहा था, "हम चाहते हैं कि दवाइयां हमारे देश में ही बनाई जाएं." उनका मानना है कि अमेरिका फार्मा प्रोडक्ट्स के लिए बहुत ज्यादा विदेशों पर निर्भर है, खासकर भारत और चीन पर. इस टैरिफ से भारतीय फार्मा सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है, क्योंकि अमेरिका भारत से जेनेरिक दवाइयां, वैक्सीन और एक्टिव इंग्रेडिएंट्स खरीदता है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली सभी जेनेरिक दवाओं की लगभग 40% भारत से आती हैं. 2025 में अमेरिका को भारत का फार्मास्युटिकल निर्यात $7.5 अरब (लगभग ₹65 हजार करोड़) से ज्यादा रहा.

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story