राष्ट्रीय

IAS अधिकारियों का Promotion के साथ Transfer, Pay Matrix Level 14 का मिला लाभ, जारी हुई List

IAS Promotion and Transfer 2023
x

IAS Promotion and Transfer 2023

CG IAS Promotion and Transfer 2023: राज्य में आईएएस (IAS) अधिकारियों का प्रमोशन (Promotion) के साथ ही ट्रांसफर (Transfer) किया गया है

IAS Promotion and Transfer 2023: राज्य में आईएएस (IAS) अधिकारियों का प्रमोशन (Promotion) के साथ ही ट्रांसफर (Transfer) किया गया है। अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 14 (Pay Matrix Level) का लाभ भी दिया गया है। जारी की गई तबादला सूची में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किए गए आदेश में बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है। आइए देखें किसे कहा भेजा गया।

पदोन्नत का मिला लाभ CG IAS Promotion and Transfer 2023

जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 2019 बैच के अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 4 वर्ष की सेवा 31 दिसंबर 2022 को पूरा हो गया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन नियम 2016 के तहत अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

जाने किसे मिला प्रमोशन और नवीन पदस्थापना CG IAS Promotion and Transfer 2023

आईएएस नम्रता जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया बना दिया गया है।

आईएस रेखा जमील को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलरामपुर बनाया गया है।

आईएएस ललितादित्य नीलम मुख्य कार्यपालन अधिकारी दंतेवाड़ा नियुक्त किया गया।

वही विश्वदीप को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा नियुक्त किया गया है।

जितेंद्र यादव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जसपुर नियुक्त किया गया।

इसी तरह अमित कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजनांदगांव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कुछ अन्य आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 की सेवा के अधिक समय गुजर जाने पर वेतनमान लेवल 14 पर पदोन्नति दी गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

2007 के इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन CG IAS Promotion and Transfer 2023

शम्मी आबिदी को आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास के साथ ही अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक सहकारी वित्त विकास निगम और संचालक, आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान आयुक्त बनया गया है।

बसबराजू एस को सरकार ने सचिव गृह विभाग और सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दयित्व सौंपा है।

जारी किये गये आदेश में हिमशिखर गुप्ता को सचिव सहकारिता विभाग नियुक्त किया गया है। साथ में बताया गया है कि उन्हे सचिव वाणिज्य कर विभाग और सचिव योजना आर्थिक और सांख्यिकी 20 सूत्रीय कार्यम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

जारी आदेश में यशवंत कुमार को आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर नियुक्त किया गया है।

आइए देखें सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट CG IAS Promotion and Transfer 2023











Next Story