राष्ट्रीय

Transfer 2022: 66 अफसरों के एक साथ ट्रांसफर, देखे कौन-कहां हुआ तैनात

Transfer 2022: 66 अफसरों के एक साथ ट्रांसफर, देखे कौन-कहां हुआ तैनात
x
राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के 66 अफसरों के तबादले किए हैं।

Bihar Administrative Service Officer Transfer 2022: राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के 66 अफसरों के तबादले किए हैं। जारी की गई तबादला सूची में बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। स्थानांतरित किए गए अफसरों में वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी शामिल है। नहीं जा रे

आइए देखें किसे कहां भेजा गया Transfer 2022

पटना में वरीय उप समाहर्ता के पद पर तैनात कुमारी आरती को अब सहकारिता विभाग का ओएसडी बनाया गया है।

इसी तरह जारी की गई सूची में अनिल कुमार, अमनप्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशीकांत, डॉ अनुपमा कुमारी तथा अभिलाषा सिन्हा का तबादला पटना जिले में वरीय उप समाहर्ता पद पर किया गया है।

इसी तरह रेनू कुमारी को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी बनाया गया है।

नयना को सहायक निदेशक आईसीडीएस बनाया गया है।

मेनका सिंह को ओएसडी खान विभाग, शाहजहां को उप सचिव शिक्षा विभाग और अनिल कुमार को ऊर्जा विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

Next Story