राष्ट्रीय

Tomorrow Bank Holiday Saturday Or Not 17 February 2024: 17 फ़रवरी को बंद रहेंगे देश के सभी बैंक? हो गया ऐलान

Bank Holidays List March 2023
x
Bank Holiday Tomorrow 17 February 2024: फरवरी 2024 में सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों देश भर में मनाये जा रहे है.

Bank Holiday Tomorrow 17 February 2024: फरवरी 2024 में सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों देश भर में मनाये जा रहे है. जिसके चलते कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. यदि आप भी बैंक से जुड़ा काम निपटाना चाहते है तो जल्दी से ये जान ले की कहां और कब-कब बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है की 17 फरवरी 2024 को बैंक बंद है या नहीं?

RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी किए हैं. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.

17 February 2024 Ko Kya Hai, 17 February 2024 Ko Bank Band Hai Ya Khula, 17 February 2024 Bank Holiday, T
omorrow Bank Holiday Or Not, Bank Saturday Holiday

4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.

बताते चले की 17 फरवरी 2024 को बैंक में छुट्टी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसे में पूरे देश के बैंक खुले रहेंगे। शनिवार होने के बावजूद कल बैंक की सभी सर्विस खुली रहेगी.

Next Story