
कुवैत में नूपुर शर्मा का विरोध करने वालों को मिली सज़ा! वापस अपने देश भेजे जाएंगे, लौटने पर प्रतिबंध

Nupur Sharma Kuwait: बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत देश में जिन प्रवासी लोगों ने सड़कों में उतर कर प्रदर्शन किया था उन्हें वहां की सरकार ने कड़ी सज़ा दी है. जिन लोगों ने कुवैत में अल्लाह-हु-अकबर और नूपुर शर्मा को सज़ा देने के लिए नारे लगाए थे उन्हें अब कुवैत से हमेशा के लिए निकाल दिया जाएगा और उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।
कुवैत सरकार ने कहा है कि हम अपने मुल्क में सभी धर्म के लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं, हम सभी प्रवासियों का सम्मान करते हैं और कुवैत में आने वाले प्रवासियों को भी यहां के कानून का सम्मान करना चाहिए। कुवैत सरकार ने कहा है कि यहां के प्रवासियों को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और धरने में भाग नहीं लेना चाहिए, जिन लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर हमारे कानून को तोडा है उन्हें वापस उनके मुल्क भेज दिया जाएगा और कभी कुवैत वापस लौटने की अनुमती नहीं मिलेगी।
Kuwait :
— J Nandakumar (@kumarnandaj) June 12, 2022
Govt of Kuwait decided to deport Indians who conducted protest rally in Faraheel city of Kuwait against Prophet remarks by Nupur Sharma. Their Visa will be cancelled permanently and will be deported to India.
https://t.co/1jhOnKCMWv
मामला क्या है
दरअसल जब पूरी दुनिया के इस्लामिक देश नूपुर शर्मा के खिलाफ भारत को धमका रहे थे, तब इसका फायदा उठाते हुए कुवैत में रहने वाले विभिन्न देशों के प्रवासी मुस्लिम लोग सड़कों में उतर कर प्रदर्शन करने लगे थे. कुवैत ऐसा देश है जहां बिना परमिशन के कुछ भी करना घोर दंडनीय अपराध होता है. इसी लिए इस प्रदर्शन के बाद कुवैत सरकार ने धरने में शामिल सभी देशों के प्रवासियों को वापस उनके देश लौटने का आदेश जारी किया है. और वापस कभी कुवैत न लौटने की बात कही है.
कुवैती पुलिस ने प्रोटेस्टर्स को अरेस्ट भी किया है
जिन लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत की सड़कों में प्रदर्शन किया था, उन लोगों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है और निर्वासन केंद्र भेज दिया है. जिन लोगों पर कुवैत सरकार ने एक्शन लिया है उनमे से ज़्यादातर भारतीय बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिक हैं.




