
सतना। कोविड महामारी के चलते बंद की गई रेलगाड़ियों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। जैसे-जैसे कोरोना पर नियंत्रण होता जा रहा है उसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे ने कोविड के चलते बंद कर दी गई दुर्ग-नौतनवां स्पेशल ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 8 जुलाई से चालू होगी। जबलपुर रेल मंडल के कटनी व सतना होकर ये ट्रेन गुजरेगी। इस ट्रेन से प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर के अलावा नेपाल के बार्डर तक पहुंच सकते हैं। नौतनवां से नेपाल बार्डर की दूरी महज 12 किलोमीटर है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि रेल प्रशासन लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दे रही है। दुर्ग-नौतनवां स्पेशल ट्रेन 08205ध्08206 साप्ताहिक होगी। दुर्ग से यह गुरुवार को छूटेगी, तो नौतनवा से शनिवार को रवाना होगी। इस गाड़ी में 03 एसी द्वितीय श्रेणी, 02 एसी तृतीय श्रेणी, 11 स्लीपर कोच, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसआरएलडी सहित कुल 20 कोच होंगे।
बताया गया है कि ट्रेन 08205 दुर्ग-नवतनवां. 8 जुलाई गुरुवार को दुर्ग स्टेशन से रात 8.10 बजे रवाना होगी। देर रात 2.05 बजे शहडोल, कटनी 4.50 बजे, सतना सुबह 06.55 बजे, प्रयागराज सुबह 10.40 बजे और रात 10.00 बजे नौतनवां स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 08206 शनिवार 10 जुलाई से नौतनवां से सुबह 08.50 बजे रवाना होगी। प्रयागराज रात 7.55 बजे, सतना रात 12.10 बजे, कटनी रात 02.20 बजे, रायपुर सुबह 11.55 बजे और दुर्ग स्टेशन दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी।




