राष्ट्रीय

TATA Power Share को लेकर एक्सपर्ट्स ने दिया बड़ा अपडेट, इतने ऊपर जा सकता है ये स्टॉक

TATA Power Share को लेकर एक्सपर्ट्स ने दिया बड़ा अपडेट, इतने ऊपर जा सकता है ये स्टॉक
x
TATA Power Share Price, Latest News Update 22 August 2023 In Hindi: पिछले सोमवार को तेजी के बाद मंगलवार को टाटा पावर के शेयर (Tata Power) में मामूली देखी गई है।

TATA Power Share Price, Latest News Update 22 August 2023: पिछले सोमवार को तेजी के बाद मंगलवार को टाटा पावर के शेयर (Tata Power) में मामूली देखी गई है।

Intra Day में Tata Power के शेयर 242.60 रुपये के हाई पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार पिछले सेशन में टाटा पावर के शेयर BSEपर 4.07% बढ़कर 239.35 रुपये पर बंद हुए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार TATA Power का शेयर मार्च 2023 के अपने निचले स्तर से 31% बढ़ चुके हैं। बता दें की Tata Group का यह शेयर 28 मार्च, 2023 को 182.45 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

TATA Power Share Target Price: क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

जानकारी के अनुसार TATA Power के शेयर पिछले एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल में टाटा पावर के शेयर क्रमशः 10%, 16.30%, 15.13% और 2.86% बढ़े हैं।

बता दें की इसी बीच स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट वैशाली पारेख ने कहा कि टाटा पावर के शेयरों में आगे भी बढ़ोतरी की उम्मीद क सकते हैं। इन्होने कहा की Tata Power के लिए अगला टारगेट प्राइस 252-254 रुपये दिया जा सकता है।

तो वहीं आदित्य गग्गर ने कहा की लंबी अवधि में स्टॉक 281 रुपये तक पहुंच जाएगा। बता दें की टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत के मुताबिक टाटा पावर के शेयर निकट अवधि में 255 रुपये के स्तर तक ज सकते हैं।

Next Story