राष्ट्रीय

बड़ी खबर: अचानक रेलवे ने किया ऐलान! कई ट्रेनों का 10 मई तक बदला रूट, एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के लाखो यात्री होंगे प्रभावित

Raipur Railway Division News
x
Raipur Railway Division News: रेलवे की ओर से विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेल लाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनीकीकरण का कार्य किया जाएगा।

Raipur Railway Division News: रेलवे की ओर से विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेल लाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनीकीकरण का कार्य किया जाएगा। कार्य 4 से 10 मई कुल 7 दिन तक किया जाएगा। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने अचानक से कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं।

बता दें की इन ट्रेनों को गुरुवार 4 मई से 10 मई तक डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे के इस फैसले से मुख्य रूप से नागपुर, अमरकंटक, गोंडवाना, छत्तीसगढ़, समता एक्सप्रेस आदि ट्रेनें प्रभावित होंगी।

यह होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

  • 8 मई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन पर समाप्त होगी, अर्थात गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
  • 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

रूट में परिवर्तन

  • 9 मई को भोपाल से रवाना होने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा सरोना होकर खाना होगी। साथ ही उसका अस्थाई रूप से उरकुरा स्टेशन हाल्ट दिया गया है।
  • इसी तरह 9 मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन विजयवाड़ा-बल्हारशाह नागपुर होकर यह चलेंगी।
  • 9 मई को चलने वाली 12854 भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
  • 8 मई को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 9 मई को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
  • 10 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
  • 9 मई इंदौर से रवाना होने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
  • 8 मई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 12410 निजामुद्दीन - रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस।
  • 9 मई को दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 4 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी। संख्या 18239 कोरबा- इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन पर इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
  • 4 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा - सरोना होकर रवाना होगी एवं सरौना स्टेशन पर इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
  • 4 मई को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा - सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन पर इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा। 5 मई को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन पर इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
  • 8 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर- झारसुगुड़ा-बिलासपुर-उस्कुरा होकर रवाना होगी।
  • 8 मई को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्य 208:23 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर- झारसुगुड़ा-बिलासपुर- उरकुरा होकर रवाना होगी।
  • 8 मई को अहमदाबाद से खाना होने वाली गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा- बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी।

देर से रवाना होने वाली ट्रेनें

  • 5 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।
  • 4 मई को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चलेगी ।
  • 7 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।
  • 9 मई को भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चलेगी।
Next Story